मैंने किसी के डर की वजह से अपना रुख नहीं बदला… विरोधियों को राज ठाकरे का जवाब
मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने शनिवार को मुंबई के एमआईजी क्लब में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कई अहम विषयों पर टिप्पणी की. इस दौरान राज ठाकरे ने विरोधियों की ओर से की आलोचनाओं का भी जवाब दिया.
गुड़ी पड़वा के दिन शिवाजी पार्क में आयोजित सभा में मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए महागठबंधन को बिना शर्त समर्थन देने की घोषणा की. राज ठाकरे के रुख की उद्धव ठाकरे, संजय राउत और प्रकाश अंबेडकर सहित विरोधियों ने भारी आलोचना की. इन नेताओं ने कहा कि पीएम मोदी की आलोचना करने वालों ने ही अपना रुख बदल लिया है. अब खुद राज ठाकरे ने विरोधियों को जवाब दिया है.
राज ठाकरे ने कहा कि मैंने किसी डर की वजह से मोदी को समर्थन नहीं दिया बल्कि सीएए-NRC, राम मंदिर और जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की वजह से उनके साथ आया हूं. राज ठाकरे ने शनिवार को अपने पदाधिकारियों के साथ मुंबई के एमआईजी क्लब में बैठक की. इस बैठक में उन्होंने लोकसभा चुनाव में रणनीति और मोदी को समर्थन देने के विषय पर चर्चा की.
‘जब विरोध करने लायक बातें थी तो मैंने विरोध किया था’
बैठक के बाद राज ठाकरे ने कहा है कि उस दिन के गुड़ी पड़वा के मौके पर मैंने कहा था कि लोकसभा में मैंने नरेंद्र मोदी सरकार को अपना समर्थन दिया है. मोदी का पहले पांच साल का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा. इसलिए मैंने उनकी आलोचना की. पिछले पांच साल में उनके अच्छे काम के लिए उनकी तारीफ भी हुई. पहले जब मुझे विरोध करने लायक बातें लगी थी तो मैंने विरोध किया था.
विरोधियों के बयान पर राज ठाकरे ने कहा कि कुछ लोग कह रहे है कि मैंने अपनी भूमिका बदल दी है. तो मैं उन लोगों को बता देना चाहता हूं कि मैंने किसी के डर की वजह से पक्ष नहीं बदला है. मेरी पार्टी तोड़ देंगे इस डर से मैंने समर्थन नहीं दिया. मुझे जब लगा कि देश में अच्छा काम किया गया है तब मैंने मोदी जी को बधाई दी. मेरा मानना है कि मोदी सरकार को एक बार फिर से मौका मिलना चाहिए. मुझे उम्मीद है कि मोदी जी सभी राज्य को एक समान रूप से देखेंगे. सभी राज्य को गुजरात जैसा बनाएंगे.
राज ठाकरे बोले- जल्द तय करेंगे जिम्मेदारी
मनसे प्रमुख ने कहा कि बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के उम्मीदवार हमारे किन लोगों से बात करेंगे, किस तरह संपर्क साधेंगे, इस पर हम एक सूची जारी करेंगे. मैने हमारे पार्टी के कार्यकर्ताओं को आज की बैठक में कहा है की जहां हो सके महायुति के उम्मीदवारों को समर्थन देना हैं. CAA NRC,धारा 370 और राम मंदिर के विषय पर मैंने समर्थन किया है. राम मंदिर निर्माण से कारसेवकों के आत्मा को शांति मिली होगी. राम मंदिर के निर्माण का काम नरेंद्र मोदी के कारण पूर्ण हुआ.
‘जिन्हें समझ में नहीं आता वो अपने फैसले खुद ले सकते हैं’
राज ठाकरे ने कहा कि मैं निर्णय पार्टी के हित को देखकर लेता हूं. जिन्हें यह निर्णय समझ में नहीं आते वो अपने फैसले खुद ले सकते हैं. राज ठाकरे ने इस साल के लोकसभा चुनाव में महायुति को समर्थन देने का फैसला किया है. इसलिए इस चुनाव में मनसे का एक भी उम्मीदवार नहीं होगा. राज ठाकरे के इस रुख ने कई लोगों को चौंका दिया था.