एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

पार्टी छोड़ने वाले नेताओं को लेकर बोले दुष्यंत चौटाला, कहा- पतझड़ के बाद भी तो नए पत्ते आते हैं

जींद : बीजेपी के साथ गठबंधन टूटने के बाद लगातार गांव में दुष्यंत चौटाला का किसान और ग्रामवासी विरोध कर रहे हैं। बुधवार को जींद में पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मिले और उनकी समस्या जानी। मीडिया से बात करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पार्टी लोकसभा चुनाव में हैं और हरियाणा की आवाज को संसद में जगह मिले। इसी उद्देश्य को लेकर पार्टी आगे बढ़ रही हैं और मैं चाहता हूं कि प्रदेश के अंदर गूंगे- बहरे सांसदों से ज्यादा ऐसे सांसदों को हम चुनकर भेजे जो प्रदेश की लड़ाई लड़ पाए।

दुष्यंत ने कहा अब नवरात्रे शुरू हो गए हैं और जल्द ही पार्टी की बैठक करके उम्मीदवारों की घोषणा करेगी और साथ ही उन्होंने लोकसभा का चुनाव मजबूती से लड़ने का दावा भी किया। वहीं पार्टी छोड़ने वाले नेताओं को लेकर कहा कि पतझड़ के बाद भी तो नए पत्ते आते हैं।

बीरेंद्र के कांग्रेस ज्वाइन करने पर बोले दुष्यंत

चौधरी बीरेंद्र सिंह के कांग्रेस जॉइन करने पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जो चौधरी बीरेंद्र सिंह का लक्ष्य था वो उन्होंने कांग्रेस में आकर पूरा कर लिया। और कहा कि उचाना गांव जननायक जनता पार्टी का ही है।

Related Articles

Back to top button