न्यूज़ डेस्क उत्तरप्रदेश । नोएडा । राजेश शर्मा । नवरात्रि और चैत्र रामनवमी के मद्देनजर नोएडा के बाजारों में खुले आम बिकने वाले मांस, मछली, अंडे की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाया जाय। इस आशय की मांग उत्तरप्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, नोएडा इकाई के अध्यक्ष नरेश कुच्छल ने मीडिया के माध्यम से जिले के पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह से की है। उन्होंने मांग किया कि पुलिस प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सुदृढ व्यवस्था बनाए, ताकि नवरात्र में उपासकों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो।
नरेश कुच्छल ने कहा कि नवरात्रि हिन्दुओं की आस्था का पवित्र पर्व है और 9 दिनों तक देवी की कलश स्थापना के साथ पूजा – अर्चना की जाती है। नवरात्रि पर क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों पर भी विशेष अनुष्ठान किये जाते हैं।
उन्होंने बताया कि नवरात्रों में लोग अपनी आध्यात्मिक और मानसिक शक्ति संचय करने के लिए अनेक प्रकार के व्रत, संयम, नियम, यज्ञ, भजन, पूजन, योग-साधना आदि करते हैं। कुछ साधक इन रात्रियों में पूरी रात पद्मासन या सिद्धासन में बैठकर आंतरिक त्राटक या बीज मंत्रों के जाप द्वारा विशेष सिद्धियां प्राप्त करने का प्रयास करते हैं।
श्री कुच्छल ने कहा कि नवरात्रों में शक्ति की 51 पीठों पर भक्तों का समुदाय बड़े उत्साह से शक्ति की उपासना के लिए एकत्रित होता है। जो उपासक इन शक्तिपीठों पर नहीं पहुंच पाते, वे अपने निवास स्थल पर ही शक्ति का आह्वान करते हैं। ऐसे में प्रायः देखा जाता है कि जिले के विभिन्न चौराहों पर नवरात्रि में भी खुलेआम मांस, मछली की बिक्री किया जाना चिंता की बात है। इससे श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंचती है। उन्होंने पुलिस कमिश्नर से मांग किया कि तत्काल प्रभाव से खुले में मांस, मछली अंडे की बिक्री पर रोक लगाया जाय।