हरियाणा
फिल्मी स्टाइल में गाड़ी ओवरटेक कर लूट
भोंडसी थाना क्षेत्र में फिल्मी स्टाइल में गाड़ी को ओवरटेक कर रुकवाने और ड्राइवर से लूट करने का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही भोंडसी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर आईपीसी 392 394 341 34 427 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
गुड़गांव, : भोंडसी थाना क्षेत्र में फिल्मी स्टाइल में गाड़ी को ओवरटेक कर रुकवाने और ड्राइवर से लूट करने का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही भोंडसी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर आईपीसी 392 394 341 34 427 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में गोरखपुर के रहने वाले कमलेश चंद ने बताया कि वह वर्तमान में दिल्ली के रोहिणी में रहते है। वह अपनी कैब से टीसीएस कंपनी के स्टाफ को छोड़ने के लिए सोहना गए थे। जब वह स्टाफ को छोड़कर भोंडसी थाना क्षेत्र में गांव महेंद्रवाड़ा के नजदीक पहुंचे तो एक अल्टो कार ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया। कार में चार युवक सवार थे जिन्होंने उसे रुकवा लिया और उससे मारपीट करने लगे। आरोप है कि इन आरोपियों ने उससे करीब ढाई हजार रुपए लूट लिए।