उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरें
सैलानियों को खूब भा रहा नेचर पार्क लच्छीवाला, सरकार की आये का बड़ा श्रोत बन चुका है यह पार्क
डोईवाला: उत्तराखंड की खूबसूरत वादियां जहाँ देश विदेश के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है, तो वहीं लच्छीवाला पर्यटक स्थल भी सैलानियों को अपनी ओर खींच रहा है। यहां के हरे भरे जंगल वाटर पार्क, झूले, व वाटर स्विंग लाखों की संख्या में पर्यटकों को अपनी ओर खींचने पर मजबूर कर देते है। जिससे सरकार को सालाना कोरोड़ों की आमदनी तो होती ही है, साथ ही स्थानीय लोगों को भी रोज़गार के अवसर मिलते हैं।
इस पार्क में नामात्र शुल्क देकर पर्यटक गर्मी से राहत पाने के साथ-साथ बेहद शांत वादियों में बनी कुदरती झील में बोटिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं। यही वजह है कि गर्मियों का सीजन शुरू होते ही, दूर दराज के पर्यटक यहां खींचे चले आते हैं। ओर परिवार के साथ छुट्टी बिता कर अपने आपको तर्व ताजा महशूस करते हैं।