बाबा खुबीनाथ धाम मित्ताथल में विशाल भंडारे व मेला आयोजित
महिलाओं व बच्चों ने उठाया मेले का लुफ्त
भिवानी,(ब्यूरो): माघ मास की पावन चतुर्दशी के अवसर पर हर वर्ष की भांति विशाल भण्डारे व मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महंत बाबा भगवान गिरी ने श्री श्री 1008 बाबा खुबीनाथ महाराज व महंत बाबा चमन गिरी महाराज की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित तथा हवन-यज्ञ में आहुति डाल कर किया। भण्डारे में हजारों की संख्या में संत महात्माओं, दूरदराज से आए श्रद्धालुओं व ग्रामीणों ने प्रसाद ग्रहण किया और बाबा का आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम के दौरान बाबा के सेवकों व भक्तों द्वारा पूरे गांव में शंख नाद कर तथा घडियाल बजाकर धूप की कार लगाई और सुख समृद्धि की कामना की। बाबा भगवान गिरी ने बताया कि रात 12 बजे के बाद से ही श्रद्धालु व ग्रामीण बाबा खुबीनाथ महाराज के दर्शन के लिए आने शुरू हो गए थे। यह सिलसिला पूरे दिन चलता रहा। उन्होंने बताया कि जो भी भक्त सच्चे मन से बाबा को याद करता है उसकी हर मनोकामना पूर्ण होती है। मेले व भण्डारे में समस्त ग्रामीणों का विशेष योगदान रहा।
महिलाओं व बच्चों ने उठाया मेले का लुफ्त
चतुर्दशी पर बाबा खुबीनाथ धाम में मेले का आयोजन किया गया। मेले में विभिन्न प्रकार के झूले लगाए गए जिनका बच्चों ने भरपूर आनंद उठाया। इसके साथ-साथ मेले में महिलाओं ने भी खूब खरीदारी की।
भजनों से किया बाबा की महिमा का गुणगान
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित साधु संतों व भजन गायकों ने अपने मधुर भजनों के माध्यम से बाबा की महिमा का गुणगान किया। जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।




