सचिन तेंदुलकर ने ‘जूनियर टीम’ को किया वीडियो कॉल, वैभव सूर्यवंशी से की खास बात; जीत का दिया मंत्र

पाकिस्तान से मैच हो तो उस पर सचिन तेंदुलकर से बेहतर बताने वाला भला और कौन हो सकता है. अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में 1 फरवरी को होने वाले पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने भी अलग एक्सपीरियंस किया, जब उन्हें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का वीडियो कॉल आया. सचिन ने जब जिम्बाब्वे में मौजूद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को वीडियो कॉल लगाया तो वो सभी उन्हें सुनने के लिए, उनसे बात करने के लिए एक साथ इकट्ठे हुए. 27 मार्च को 15 साल के होने जा रहे वैभव सूर्यवंशी सचिन को सुनने के लिए सबसे अगली लाइन में बैठे दिखे.
पाकिस्तान से मैच से पहले सचिन का VIDEO कॉल
सचिन तेंदुलकर ने वीडियो कॉल पर अपने एक्सपीरियंस को अंडर 19 टीम के खिलाड़ियों के साथ साझा किया. उन्होंने उनसे सफलता हासिल करने और अपने खेल को बेहतर बनाने के तरीकों पर बात की. सचिन ने खिलाड़ियों संग खेल के टेक्निकल चीजों पर तो बात की ही, उसके अलावा उन्होंने उन्हें अनुशासन का महत्व भी बताया. मास्टर ब्लास्टर ने उन्हें बताया कि कैसे वो अपने मन को शांत और एकाग्र बनाए रख सकते हैं. वीडियो कॉल पर हुई बातचीत के बाद खिलाड़ियों ने सचिन के साथ एक सेल्फी भी ली.
खिलाड़ियों में जीत की भूख- वीवीएस लक्ष्मण
भारत की अंडर 19 टीम के लिए पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में होने वाले मैच से पहले अच्छी बात ये भी है कि वीवीएस लक्ष्मण उसके साथ जुड़े हैं. VVS लक्ष्मण ने खिलाड़ियों के साथ जिम्बाब्वे में घनघोर ट्रेनिंग की. उन्होंने बताया कि वो सभी जीत को कितने भूखे और नया सीखने को बेताब हैं.
U19 वर्ल्ड कप में भारत VS पाकिस्तान
भारत और पाकिस्तान अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप में 11वीं बार आमने-सामने होंगे. इससे पहले हुई 10 भिड़ंत में दोनों टीमों ने 5-5 मुकाबले जीते हैं. इससे पता चलता है कि मुकाबला कितना कड़ा रहने वाला है.




