टेक्नोलॉजी

सीजन शुरू होने से पहले खरीदारी के ये 5 बड़े फायदे, बचा सकते हैं अपनी मेहनत की कमाई

गर्मियों के सीजन में इस साल नए Air Conditioner को खरीदने का प्लान है तो आज की ये खबर खास आप लोगों के लिए है. हम आज आप लोगों को बताएंगे कि क्यों सीजन आने से पहले AC खरीदना एक स्मार्ट मूव हो सकता है? आप भी सोच रहे होंगे कि हम कैसी बात कर रहे हैं कि गर्मी आने से पहले एसी खरीदने का फायदा बता रहे हैं लेकिन ये सच है, हम आपको पांच ऐसे फायदे बताएंगे जो आपको अभी एसी खरीदने पर मिल सकते हैं.

क्यों अभी AC खरीदना है समझदारी?

  • सबसे पहला फायदा: कच्चे माल की कीमतें बढ़ती जा रही हैं जिस कारण उपकरणों (अप्लायंसेज) के दाम बढ़ने की उम्मीद है, ऐसे में अगर आप अभी एसी खरीदते हैं तो महंगाई की इस मार से बच सकते हैं.
  • दूसरा फायदा: कंपनियां गर्मी के सीजन में नए मॉडल्स को लाने से पहले पुराने स्टॉक को क्लियर कर, नए स्टॉक के लिए जगह बनाती हैं. यही वजह है कि पुराने और पिछले साल वाले मॉडल्स पर बंपर डिस्काउंट ऑफर किया जाता है.
  • तीसरा फायदा: सीजन आने से पहले अभी एयर कंडीशनर पर ऑफ सीजन डिस्काउंट का फायदा आपको मिल जाएगा. सीजन आने से पहले हर जगह तगड़ा डिस्कांट मिलता है, ऐसे में आप बेस्ट डील चुनकर हजारों रुपए की बचत कर सकते हैं.
  • चौथा फायदा: गर्मी का सीजन आते ही एसी की कीमतों में बढ़ोतरी भी संभव है, सीजन के दौरान बढ़ने वाली कीमतों से बचने के लिए अभी एसी खरीदना समझदारी वाला निर्णय हो सकता है.
  • पांचवा फायदा: गर्मी के सीजन के दौरान हर कोई नया एसी खरीद रहा होता है तो उस टाइम डिलीवरी में और इंस्टॉलेशन में देर लग सकती है, लेकिन अभी एसी लेने पर आपको क्विक डिलीवरी और इंस्टॉलेशन का बेनिफिट भी मिल सकता है.

Related Articles

Back to top button