हरियाणा

जींद में बड़ी लूट: दिनदहाड़े 10 तोले सोना और नगदी पर हाथ साफ, इलाके में फैली दहशत

जींद  : जींद जिले के रधाना गांव में सोने-चांदी के बढ़ते दामों के कारण चोरी की घटनाएं तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में बड़ा मामला सामने आया है, जहां दिन के उजाले में चोरों ने घर से लाखों रुपये के गहने और नकदी चुरा ली।

बता दें कि रधाना गांव निवासी जयदीप अपने पिता और पत्नी के साथ घर पर थे। परिवार के सदस्य पशुओं के लिए चारा लेने खेत में गए हुए थे और पिता भी बाहर थे। जब वे वापस लौटे तो घर में अलमारी का सामान बिखरा पड़ा मिला और गहनों के डिब्बे खाली थे। चोरों ने कुल 10 तोले से ज्यादा सोना और चांदी के जेवरात के साथ 1 लाख 20 हजार रुपये नकदी चुरा ली।

जयदीप ने सदर थाना पुलिस को शिकायत दी, जिसमें उन्होंने पूरी घटना का ब्यौरा दिया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। अनुमान है कि कुल चोरी का माल 10 लाख रुपये से ज्यादा का है। परिवार के सदस्य जयदीप ने बताया कि हम सब काम से बाहर गए थे, लौटकर देखा तो सब कुछ बिखरा पड़ा था। चोरों ने सब कुछ ले उड़ाया।

Related Articles

Back to top button