हरियाणा
जनसुनवाई: ग्रामीणों की समस्याओं पर अधिकारियों का कड़ा रुख, मौके पर ही दिए समाधान के निर्देश

तोशाम। गांव पिंजोखरा में शुक्रवार को जिला प्रशासन का रात्रि ठहराव कार्यक्रम आयोजित हुआ। अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबूलाल करवा ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को निर्देश दिए कि दो सप्ताह के अंदर कार्रवाई कर रिपोर्ट जिला मुख्यालय में प्रस्तुत करें। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि भिवानी सरल केंद्र के अलावा जिले के प्रत्येक खंड कार्यालय में आधार कार्ड निशुल्क बनाए जा रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान बुजुर्गों की दौड़ और महिलाओं की मटका दौड़ प्रतियोगिता करवाई गई। एसडीएम प्रदीप अहलावत, नायब तहसीलदार अशोक कुमार और थाना प्रभारी महाबीर सिंह ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। डीएसपी दलीप कुमार ने युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। एसडीएम प्रदीप अहलावत ने ग्रामीणों से शपथ दिलवाई और समाज में नशे को खत्म करने का संकल्प दिलवाया। सरपंच मंजू, प्रतिनिधि अंकित लांबा और बीडीसी रिंकी देवी ने अधिकारियों का पगड़ी पहनाकर, शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।
ये रखीं ग्रामीणों ने समस्याएं
ग्रामीणों ने पीएम किसान निधि योजना का लाभ दिलाने, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फसल पंजीकरण करवाने, फसल बीमा योजना का लाभ दिलवाने, मकान निर्माण के लिए सहायता राशि दिलवाने, दिव्यांगता पेंशन बनवाने, बिजली ट्रांसफार्मर लगवाने, पोल बदलवाने, वृद्धावस्था पेंशन बनवाने, गली पक्की बनवाने, माइनर पर पुलिया बनवाने, बिजली बिल दुरुस्त करवाने, सिंचाई के लिए खेतों में नाली बनवाने, पीएम सूर्य घर योजना का लाभ दिलवाने, दिव्यांग पेंशन बनवाने, गांव के स्कूल को 12वीं कक्षा तक का दर्जा दिलवाने, स्टेडियम का निर्माण करवाने और उसमें खेल का सामान रखवाने सहित कई समस्याएं रखी। ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए एडीसी करवा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे त्वरित और ठोस कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि सरकार की अधिकांश योजनाएं ऑनलाइन हैं और पात्र व्यक्ति आवेदन करके लाभ सीधे अपने खाते में प्राप्त कर सकते हैं।
डीएसपी ने युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया
डीएसपी दलीप कुमार ने ग्रामीणों से कहा कि वे युवाओं को नशे से बचाने के लिए आगे आएं। यदि कोई युवा नशे में फंसा है या जा रहा है तो इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दें। पुलिस द्वारा नशे में फंसे युवाओं की काउंसलिंग की जाएगी और नशे से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी जाएगी।
मटका दौड़ में लक्ष्मी, बुजुर्गों की दौड़ में श्रीराम रहे प्रथम
रात्रि ठहराव कार्यक्रम के दौरान मटका दौड़ प्रतियोगिता करवाई गई। बुजुर्गों की दौड़ में श्रीराम ने पहला, उमेद ने दूसरा और कृष्ण ने तीसरा स्थान हासिल किया। महिलाओं की दौड़ में लक्ष्मी ने पहला, मोनिका ने दूसरा और नीता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।




