अमृत भारत स्टेशन योजना: भिवानी और लोहारू रेलवे स्टेशन का बदलेगा स्वरूप, दूसरे चरण में अधूरे कार्यों को मिलेगी रफ्तार

भिवानी। केंद्रीय आम बजट के साथ ही रेल बजट से जिले के लोगों को बड़ी उम्मीदें हैं। अमृत भारत स्टेशन आधुनिकीकरण योजना के अंतर्गत भिवानी रेलवे जंक्शन और लोहारू रेलवे जंक्शन को शामिल किया गया है। बजट में अमृत भारत स्टेशन योजना के द्वितीय चरण के लिए राशि जारी होने की संभावना है जिससे दोनों स्टेशनों पर अधूरे पड़े विकास कार्यों को गति मिलेगी।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल में स्थित भिवानी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य तेजी से चल रहा है। योजना के प्रथम चरण के कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं। स्टेशन भवन में बड़े स्तर पर सुधार किए गए हैं। स्टेशन की ओर आने-जाने वाले मार्ग पर प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग गेट बनाए गए हैं। इसके अलावा बाउंड्री वॉल का निर्माण, सर्कुलेटिंग एरिया का सुंदरीकरण तथा दोपहिया और चौपहिया वाहनों के लिए अलग पार्किंग सुविधा तैयार की गई है।
करीब 16.68 करोड़ रुपये की लागत से किए जा रहे पुनर्विकास कार्यों के अंतर्गत सुंदरीकरण के लिए एलईडी लाइटिंग तथा दीवारों पर आर्ट वर्क किया गया है। स्टेशन का मुख्य प्रवेश द्वार आकर्षक रूप में तैयार हो चुका है जबकि आधुनिक स्टेशन भवन का निर्माण कार्य जारी है। स्टेशन की प्रकाश व्यवस्था में सुधार के साथ-साथ हरित ऊर्जा उत्पादन के लिए सोलर प्लांट भी लगाया जाएगा।
यात्रियों की सुविधा के लिए यात्री सूचना प्रणाली में सुधार किया जा रहा है जिसके तहत कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड, मल्टीलाइन और सिंगल लाइन डिस्प्ले बोर्ड, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, बड़े एलईडी स्क्रीन और जीपीएस आधारित डिजिटल क्लॉक लगाए जाएंगे। स्टेशन पर 12 मीटर चौड़ा पैदल पुल भी बनाया जाएगा, जिसकी अनुमानित लागत करीब 8.17 करोड़ रुपये है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन का लगभग 17 करोड़ रुपये से पुनर्विकास किया जा रहा है। द्वितीय चरण के बजट से शेष विकास कार्यों को और गति मिलने की उम्मीद है।
भिवानी का रेलवे जंक्शन वर्ष 1962 में बना था। अब इसे अत्याधुनिक, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाया जा रहा है। केंद्रीय बजट में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत द्वितीय चरण का बजट मंजूर होना है। इसके बाद भिवानी रेलवे जंक्शन पर प्रवेश और निकास द्वार, हाईटेक टिकट काउंटर, आधुनिक शौचालय, वातानुकूलित प्रतीक्षालय और बेहतर प्रकाश व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही स्टेशन के दोनों ओर टिकट काउंटर खोले जाएंगे और फुट ओवरब्रिज का कार्य भी पूरा होगा। भिवानी जंक्शन से प्रतिदिन सात से आठ हजार रेल यात्री यात्रा करते हैं। स्टेशन के विकास से क्षेत्र में पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।




