Games

Virat Kohli नहीं! इंस्टाग्राम से कमाई में इस दिग्गज ने दी मात, एक पोस्ट के वसूलता है करोड़ों रुपये

विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक बंद होने से उनके चाहने वालों में बेचैनी की लहर है. मन में सवाल है कि ऐसा क्या हुआ जिसने विराट को इंस्टाग्राम की क्रीज से दूर कर दिया? ये विराट कोहली का खुद का फैसला है या फिर इंस्टाग्राम का और या फिर किसी तकनीकी खराबी के चलते ऐसा हुआ है? सवाल कई हैं, जिनके जवाब आने अभी बाकी हैं. लेकिन, इस बीच एक सवाल इंस्टाग्राम अकाउंट बंद होने से विराट कोहली को पैसों के हुए नुकसान का भी है. वैसे क्या आप जानते हैं कि इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला खिलाड़ी कौन है?

विराट कोहली की इंस्टाग्राम से कमाई कितनी थी?

इंस्टाग्राम अकाउंट बंद होने से हुए नुकसान से मतलब इस बात से है कि विराट कोहली एक पोस्ट के लिए कितने पैसे चार्ज करते थे? GQ India की 2020 में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किए एक पोस्ट के बदले 1.35 करोड़ रुपये लेते थे. अब ये 5-6 साल पहले की रिपोर्ट है. जबकि विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट साल 2026 में बंद हुआ है. इस वक्त पर विराट कोहली के एक पोस्ट की कीमत इंस्टाग्राम पर क्या थी, उसकी कोई ठोस जानकारी नहीं है.

इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला खिलाड़ी कौन?

अब सवाल है कि कि दुनिया में इंस्टाग्राम पोस्ट से सबसे ज्यादा कमाई करने वाला खिलाड़ी कौन है? विराट कोहली सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर जरूर हैं मगर इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले खिलाड़ी पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं. जून 2025 में छपी इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक क्रिस्टियानो रोनाल्डो इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के बदले 3.23 मिलियन डॉलर यानी 27 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं. रोनाल्डो के इंस्टाग्राम पर हाईएस्ट पेड एथलीट होने का पता दूसरे सोर्स से भी चलता है.

विराट कोहली ने 3 साल पहले क्या कहा था?

इंडियन एक्सप्रेस की ही रिपोर्ट विराट कोहली के इंस्टाग्राम पोस्ट से होने वाली ताजा कमाई की ओर भी इशारा करती है, जिसके मुताबिक वो हरेक पोस्ट के बदले 12 करोड़ रुपये चार्ज करने लगे थे. लेकिन, इस बारे में हम दावे से कुछ नहीं कह सकते, विराट कोहली ने साल 2023 में अपने एक्स हैंडल पर कहा भी था कि सोशल मीडिया से होने वाली उनकी कमाई को लेकर जो खबरें चल रही हैं वो बेबुनियाद हैं.

Related Articles

Back to top button