मनोरंजन

Janhvi Kapoor ने करण जौहर का साथ छोड़ा? ‘होमबाउंड’ की सक्सेस के बाद अब खुद की ‘इंडिपेंडेंट पारी’ की तैयारी

श्रीदेवी की बड़ी लाडली जान्हवी कपूर इस वक्त डायरेक्टर्स की पसंद बनी हुई हैं. न सिर्फ बॉलीवुड, बल्कि कई बिग बजट साउथ फिल्मों का हिस्सा रही हैं. जिसमें जूनियर एनटीआर की ‘देवरा’ शामिल है और जल्द ही राम चरण की ‘पेद्दी’ में भी दिखने वाली है. उनकी पहली फिल्म ‘धड़क’ को करण जौहर ने ही प्रोड्यूस किया था. उसके बाद गुंजन सक्सेना, मिस्टर एंड मिसेज माही और होमबाउंड शामिल हैं. यानी की जान्हवी कपूर को शुरुआत से ही करियर में करण जौहर का पूरा-पूरा सपोर्ट मिला है. पर अब ऐसी खबर आ रही है कि वो अपने रास्ते उनसे अलग कर रही हैं, जो कि लंबे समय से टॉप फिल्ममेकर के साथ जुड़ी हुई हैं.

बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स हैं, जिनके करण जौहर मेंटॉर रहे हैं. इसमें वरुण धवन, आलिया भट्ट और करण जौहर शामिल हैं. जबकि, दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी और बॉलीवुड प्रोड्यूसर बोनी कपूर की बेटी जान्हवी कपूर ने भी करण जौहर के साथ काफी काम किया है. उनकी साथ में पिछली कुछ फिल्में रही हैं- ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ और ‘होमबाउंड’. यह भी जानकारी मिली कि वो टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी ‘कलेक्टिव आर्टिस्ट्स नेटवर्क’ से जुड़ी हैं, जिसके मालिक करण जौहर हैं.

जान्हवी कपूर ने क्यों छोड़ा करण का हाथ?

यह तो हर कोई जानता ही है कि जान्हवी कपूर और करण जौहर कुछ सालों से बेहद करीब रहे हैं. हाल ही में एक न्यूज वेबसाइट पर रिपोर्ट छपी. जिससे पता लगा कि अब दोनों अलग हो गए हैं. ऐसी चर्चा है कि जान्हवी कपूर ने अपनी फिल्मों को खुद ही संभालने का फैसला किया है. वो अब टैलेंट एजेंसी और करण जौहर के सपोर्ट के बिना ही अपना काम संभालेंगी. जो कि शॉकिंग फैसला है, पर कुछ सोचकर ही एक्ट्रेस ने खुद को अलग किया होगा. कहा जा रहा है कि होमबाउंड के सफल होने के बाद जान्हवी कपूर को कई ऑफर मिल रहे हैं. हालांकि, वो पहले ही कई बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं.

वहीं, इस साल उनकी और राम चरण की ‘पेद्दी’ भी आएगी, जिसे इसी साल गर्मियों में रिलीज किया जाने वाला है. जान्हवी कपूर जल्द ही जूनियर NTR की देवरा 2 में भी नजर आएंगी, जिसकी शूटिंग इस साल शुरू होगी. हालांकि, अपनी फिल्मों से ज्यादा जान्हवी कपूर लव लाइफ और लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं. हालांकि, करण जौहर से अलग होने की पुष्टि उन्होंने खुद नहीं की है. लेकिन देखना होगा कि इसका कितना फायदा एक्ट्रेस को होता है.

Related Articles

Back to top button