Life Style

बर्फ की वादियों से लेकर सुकून भरी हरियाली तक, ये हैं भारत की 5 सबसे रोमांटिक जगहें

वैलेंटाइन वीक 2026 में क्या आप भी घूमने का प्लान बना रहे हैं. भारत की कई ऐसी जगहें हैं जहां रोमांस की अलग वाइब आती है. ये टूरिस्ट रोमांटिक ट्रिप के लिए बेस्ट है. यहां पर कपल क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं. चलिए आपको इनके बारे में बताते हैं…

1 / 6
<b>मनाली । Manali</b> : हिमाचल के सबसे पॉपुलर हिल स्टेशन को देश की रोमांटिक डेस्टिनेशन भी पुकारा जाता है. जनवरी-फरवरी में बर्फ की चादर से ढक जाता है. ठंडी हवा और खूबसूरत नजारों के बीच पार्टनर संग टाइम बिताने की बात ही अलग है. दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों से नाइट में बस मिलती है जो मनाली तक आती है. रात के सफर के बाद अगले दिन मनाली की वादियों में वैलेंटाइन वीक सेलिब्रेट करना अपने आप में बेहद खास है.

मनाली । Manali : हिमाचल के सबसे पॉपुलर हिल स्टेशन को देश की रोमांटिक डेस्टिनेशन भी पुकारा जाता है. जनवरी-फरवरी में बर्फ की चादर से ढक जाता है. ठंडी हवा और खूबसूरत नजारों के बीच पार्टनर संग टाइम बिताने की बात ही अलग है. दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों से नाइट में बस मिलती है जो मनाली तक आती है. रात के सफर के बाद अगले दिन मनाली की वादियों में वैलेंटाइन वीक सेलिब्रेट करना अपने आप में बेहद खास है.

2 / 6
<b>झीलों का शहर उदरपुर</b>: शहर राजस्थानी ठाठ के अलावा झीलों के लिए मशहूर है. वैलेंटाइन वीक के दौरान यहां की शामें शांत और रोमांटिक वाइब वाली होती है. कपल यहां पर पिछोला झील में बोट राइड कर सकते हैं. इसके अलावा सज्जनगढ़ पैलेस से शहर का खूबसूरत नजारा देखना, लेक व्यू रूफटॉप डिनर और हैरिटेज होटल में स्टे जैसी कई एक्टिविटी यहां की जा सकती है. इनसे आप अपने वैलेंटाइन वीक को और भी खास बना सकते हैं.

झीलों का शहर उदरपुर: शहर राजस्थानी ठाठ के अलावा झीलों के लिए मशहूर है. वैलेंटाइन वीक के दौरान यहां की शामें शांत और रोमांटिक वाइब वाली होती है. कपल यहां पर पिछोला झील में बोट राइड कर सकते हैं. इसके अलावा सज्जनगढ़ पैलेस से शहर का खूबसूरत नजारा देखना, लेक व्यू रूफटॉप डिनर और हैरिटेज होटल में स्टे जैसी कई एक्टिविटी यहां की जा सकती है. इनसे आप अपने वैलेंटाइन वीक को और भी खास बना सकते हैं.

3 / 6
<b>जन्नत में इश्क- गुलमर्ग</b>: फरवरी की ठंड में लगभग पूरा कश्मीर बर्फ से घिर जाता है. बर्फ से ढकी वादियों के ब्यूटीफुल नजारों का लग्जरी रिजॉर्ट से दीदार करना अपने आप में शानदार लगता है. शांत माहौल भी क्वालिटी टाइम में चार चांद लगाता है. कपल यहां स्नोफॉल में वॉक कर सकते हैं. इसके अलावा केबल कार की सवारी भी ट्रिप को और खास बनाती है.

जन्नत में इश्क- गुलमर्ग: फरवरी की ठंड में लगभग पूरा कश्मीर बर्फ से घिर जाता है. बर्फ से ढकी वादियों के ब्यूटीफुल नजारों का लग्जरी रिजॉर्ट से दीदार करना अपने आप में शानदार लगता है. शांत माहौल भी क्वालिटी टाइम में चार चांद लगाता है. कपल यहां स्नोफॉल में वॉक कर सकते हैं. इसके अलावा केबल कार की सवारी भी ट्रिप को और खास बनाती है.

4 / 6
<b>गोवा में बीच वाला रोमांस</b>:हल्की ठंड, सनसेट व्यू, बीच पर समुद्र की आवाज और नाइटलाइफ.. ऐसी कई चीजों हैं जो गोवा को रोमांटिक टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाती है. वैलेंटाइन वीक में आप गोवा की सैर पर जा सकते हैं क्योंकि यहां का सनसेट व्यू और पार्टनर के साथ बीच पर वॉक प्यार बढ़ाती है. इतना ही नहीं इस क्वालिटी टाइम के जरिए रिश्तों में आई दूरी को कम किया जा सकता है. इसके अलावा आप स्कूटी राइड कर सकते हैं. गोवा पार्टी के लिए मशहूर है.

गोवा में बीच वाला रोमांस:हल्की ठंड, सनसेट व्यू, बीच पर समुद्र की आवाज और नाइटलाइफ.. ऐसी कई चीजों हैं जो गोवा को रोमांटिक टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाती है. वैलेंटाइन वीक में आप गोवा की सैर पर जा सकते हैं क्योंकि यहां का सनसेट व्यू और पार्टनर के साथ बीच पर वॉक प्यार बढ़ाती है. इतना ही नहीं इस क्वालिटी टाइम के जरिए रिश्तों में आई दूरी को कम किया जा सकता है. इसके अलावा आप स्कूटी राइड कर सकते हैं. गोवा पार्टी के लिए मशहूर है.

5 / 6
<b>मुन्नार,केरल</b>: हरियाली के बीच नेचर को करीब से देखना हो तो केरल के मुन्नार की यात्रा पर जाना चाहिए. दक्षिण भारत का स्वर्ग मुन्नार चाय के बागानों से घिरा हुआ है. इस जगह पर पार्टनर के साथ टी गार्डन वॉक या हाउस बोट पर स्टे करके माहौल को और भी रोमांटिक बनाया जा सकता है. वैलेंटाइन वीक पर घूमने के लिए केरल का मुन्ना बेस्ट रोमांटिक डेस्टिनेशन है.

मुन्नार,केरल: हरियाली के बीच नेचर को करीब से देखना हो तो केरल के मुन्नार की यात्रा पर जाना चाहिए. दक्षिण भारत का स्वर्ग मुन्नार चाय के बागानों से घिरा हुआ है. इस जगह पर पार्टनर के साथ टी गार्डन वॉक या हाउस बोट पर स्टे करके माहौल को और भी रोमांटिक बनाया जा सकता है. वैलेंटाइन वीक पर घूमने के लिए केरल का मुन्ना बेस्ट रोमांटिक डेस्टिनेशन है.

6 / 6

Related Articles

Back to top button