हरियाणा

डीसी का कड़ा रुख: ‘कागजों में नहीं, धरातल पर दिखना चाहिए काम’, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

भिवानी। डीसी साहिल गुप्ता की अध्यक्षता में वीरवार को लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए सभागार में समाधान शिविर आयोजित हुआ। समाधान शिविर में डीसी ने नागरिकों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए गंभीरता के साथ धरातल पर कार्य करें।

नागरिकों की बिजली, पानी और सीवरेज मूलभूत संबंधित समस्याओं का समाधान करना अधिकारियों की प्राथमिकता होनी चाहिए। समाधान शिविर में गांव निमडीवाली निवासी ओमप्रकाश ने ट्यूबवेल कनेक्शन दिलवाने, अनुराग ने बाग कोठी की गली नंबर दो से टूटे हुए पोल हटवाने व सीवरेज का ढक्कन लगवाने, रूपा-चंपा वाली गली में सीवरेज ओवरफ्लो व बिजली की तारों को हटवाने सहित अनेक समस्याएं रखीं। जिस पर उपायुक्त ने अधिकारियों को उनका समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम महेश कुमार, नगराधीश अनिल कुमार, डीडीपीओ सोमबीर कादयान, डीपीओ वैशाली, टीएम भरतपाल, नप ईओ राजाराम, डॉ. राजेश ग्रेवाल उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button