सामाजिक सरोकारों के सारथी रमेश सैनी सम्मानित, मंत्री रणबीर गंगवा ने थपथपाई पीठ
भिवानी,(ब्यूरो): 77वें गणतंत्र दिवस के गौरवमयी अवसर पर स्थानीय भीम स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में देशभक्ति के जज्बे के साथ-साथ समाज सेवा की गूंज भी सुनाई दी। समारोह के मुख्य अतिथि हरियाणा के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने समाज सेवा, पर्यावरण संरक्षण और नशा मुक्ति के क्षेत्र में मिसाल कायम करने वाले महात्मा ज्योतिबा फूले धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश सैनी को प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित किया। रमेश सैनी को यह सम्मान उनके द्वारा भिवानी जिले और हरियाणा प्रदेश में चलाए जा रहे सामाजिक अभियानों के लिए दिया गया है। ट्रस्ट के माध्यम से वे पिछले लंबे समय से नशा मुक्ति अभियान, पर्यावरण संरक्षण, सडक़ सुरक्षा सहित अन्य सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम चलाए हुए है। सम्मान ग्रहण करने के बाद उत्साहित रमेश सैनी ने जिला प्रशासन और मंत्री रणबीर गंगवा का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान केवल मेरा नहीं, बल्कि महात्मा ज्योतिबा फूले धर्मार्थ ट्रस्ट के उन सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं और समाजसेवियों का है जो दिन-रात मानवता की सेवा में जुटे रहते हैं। जिला प्रशासन द्वारा दिया गया यह प्रशंसा-पत्र हमारी जिम्मेदारी को और बढ़ा देता है। महात्मा ज्योतिबा फूले के आदर्शों पर चलते हुए हमारा लक्ष्य एक नशा मुक्त और हरा-भरा समाज बनाना है। मैं इस सम्मान को भिवानी की जनता को समर्पित करता हूं। मंत्री रणबीर गंगवा ने रमेश सैनी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि समाज को ऐसे समर्पित व्यक्तियों की आवश्यकता है जो सरकार के साथ मिलकर सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़ सकें। उन्होंने रमेश सैनी को प्रेरणा का स्रोत बताते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।




