हरियाणा

NHAI के बड़े अधिकारियों पर गिरी गाज! करोड़ों के घोटाले में FIR दर्ज, जानें रिश्वत और भ्रष्टाचार का पूरा खेल

जींद : जिले में जींद-नरवाना और जींद रोहतक रोड पर गहरे गड्ढों, जलभराव और बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों के कारण आमजन को हो रही परेशानियों को देखते हुए एक व्यक्ति की शिकायत पर संज्ञान लेते F.I.R. हुए उचाना थाना पुलिस ने नैशनल हाईवे अथॉरिटी (एन.एच.ए.आई.) के अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

शिकायतकर्त्ता प्रवीण बंसल व उनके साथियों ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में बताया कि नैशनल हाईवे पर स्थिति बेहद खतरनाक बनी हुई है। हाईवे के बीचों-बीच बड़े बड़े गड्ढे हो चुके हैं जिनमें अक्सर पानी भरा रहता है। रात के समय स्ट्रीट लाइटें बंद रहने के कारण वाहन

चालकों को ये गड्ढे दिखाई नहीं देते जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं और जानमाल का नुकसान हो रहा है। इस बारे में नैशनल हाईवे अथॉरिटी के पी.डी. व आर.ओ. जैसे उच्चाधिकारियों को बार-बार अवगत करवाया गया लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं निकाला गया। इन समस्याओं को लेकर पिछले वर्ष 30 अक्तूबर को उपायुक्त जींद को भी ज्ञापन सौंपा गया था लेकिन हाईवे की मुरम्मत या सफाई व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के माध्यम से प्राप्त शिकायत पर उचाना थाना पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए भारतीय न्याय संहिता की धारा 270 व नैशनल हाईवे एक्ट की धारा ४बी के तहत मामला दर्ज किया है।

Related Articles

Back to top button