12 साल का लंबा इंतजार खत्म: पूरी हुई बिजली परियोजना, अब ब्रेकडाउन में भी 100 गांवों को मिलेगी निर्बाध सप्लाई

भिवानी। डीसी साहिल गुप्ता के सक्रिय प्रयासों से वर्ष 2014 से लंबित हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम की नीमड़ीवाली स्थित पावर ग्रिड से ईश्वरवाल स्थित 220 केवी सब स्टेशन तक 220 किलोवॉट लाइन डालने का कार्य अब पूरा हो गया है। इस परियोजना से जिले के करीब 100 गांवों में ब्रेकडाउन होने की स्थिति में अल्टरनेट बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी जिससे इन गांवों में बिजली की समस्या नहीं रहेगी। करीब 50 किलोमीटर लंबी इस टावर लाइन पर लगभग 36 करोड़ रुपये की लागत आई है।
वर्ष 2016, 2019 और 2023 में भी जब-जब कार्य शुरू हुआ, किसानों की मांगों के कारण लाइन डालने का काम आगे नहीं बढ़ सका। वर्ष 2023 में तत्कालीन एसडीएम दीपक बाबूलाल और बाद में एसडीएम महेश कुमार ने किसानों से संवाद के माध्यम से परियोजना को गति दी। जैसे ही डीसी साहिल गुप्ता ने जिले में लंबित परियोजनाओं का अवलोकन किया, उन्होंने इस टावर लाइन के मामले को गंभीरता से लिया और नीमड़ीवाली, अजीतपुर, रूपगढ़, नवा राजगढ़ और कितलाना के किसानों व ग्रामीणों से बातचीत कर कार्य शुरू कराया। इसके बाद जिला प्रशासन और ग्रामीण सहयोग से यह लंबित परियोजना अब पूरी हुई। यदि किसी कारणवश ब्रेकडाउन होता है तो इस पावर ग्रिड के माध्यम से संबंधित गांवों को बिजली आपूर्ति मिलेगी।
किसानों व आमजन से अपील, लाइन से उचित दूरी बनाए रखें




