बालों से अंडे की बदबू निकालने का जादुई तरीका, शैंपू में मिलाएं बस ये 1 चीज़; खिल उठेंगे आपके बाल

स्ट्रेस, धूल -मिट्टी और अनहेल्दी लाइफस्टाइल का असर हमारे बालों पर भी पड़ता है. इससे बाल रूखे, बेजान और फ्रिजी हो जाते हैं. इन्हें सिल्की-स्मूद बनाने के लिए अक्सर लोग अंडे का इस्तेमाल करते हैं. बालों के लिए अंडे को एक बेहतरीन प्रोटीन मास्क माना जाता है, जो बालों में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के साथ ही उन्हें सिल्की -शाइनी और फ्रिज-फ्री बनता है. लेकिन बालों में अंडा लगाने के बाद सबसे बड़ी समस्या ये होती है कि, बाल हेल्दी तो हो जाते हैं. लेकिन हेयर में अंडे की बदबू रह जाती है.
लेकिन क्या आपको पता है कि, शैंपू में बस कुछ घरेलू चीजें मिलाकर हेयर वॉश करने से अंडे की बदबू को दूर किया जा सकता है. चलिए इस आर्टिकल में आपको भी बताते हैं कौन सी हैं वो चीजें और इनका इस्तेमाल करने का तरीका क्या है.
बालों के लिए प्रोटीन क्यों है जरूरी?
बालों के लिए प्रोटीन बहुत जरूरी होता है. बाल लगभग 80-85 परसेंट केराटिन नामक प्रोटीन से बने होते हैं. प्रोटीन की कमी होने से बालों में कई तरह की समस्याएं पैदा होती है, जैसे हेयरफॉल, दो मुहें बाल, रूखपान और जड़ों का कमजोर होना आम बात हो जाती है. ऐसे में डाइट में प्रोटीन की भरपूर चीजें खाने से बालों की हेल्थ को बनाए रखा जा सकता है. यही वजह है कि, अंडे के मास्क भी बालों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. ये प्रोटीन का बेहतरीन सोर्स है, जो बालों में प्रोटीन की कमी को दूर करता है.
बालों से अंडे की बदबू कैसे होगी दूर
अंडे का मास्क लगाने के बाद बालों से इसकी बदबू आना आम बात है. लेकिन ये बदबू सामने वाले व्यक्ति को काफी इरिटेट कर सकती है. ऐसे में इस दूर करने के लिए शैंपू के साथ कुछ चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं. जो इस प्रकार हैं:
नींबू का रस – अंडे की बदबू को दूर करने के लिए नींबू का रस काम आ सकता है. इसके लिए 1-2 चम्मच नींबू का रस शैंपू में मिला लें और हेयर वॉश करें. ये अंडे की बदबू को न्यूट्रल करता है स्कैल्प को फ्रेश करता है. लेकिन ध्यान रहे कि, अगर आपका स्कैल्प बहुत ड्राई है तो नींबू के रस क्वांटिटी को कम ही रखें.
सेब का सिरका – एप्पल साइ़डर विनेगर भी अंडे की बदबू को दूर करता है. 1 चम्मच सेब का सिरका लें और शैंपू में मिलाकर इससे बाल धो लें. ये बदबू को दूर करके, बालों में शाइन भी लाता है और स्कैल्प का pH बैलेंस करता है.
कॉफी पाउडर- बालों से अंडे की बदबू को दूर करने के लिए आधा चम्मच बारीक कॉफी पाउडर को शैंपू में मिला लें. इसे पूरे बालों में अच्छे से लगाएं और 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें. इसके बाद नॉर्मल पानी से हेयवॉश कर लें.ये स्ट्रॉन्ग गंध को दबा देता है और बालों में हल्की फ्रेश खुशबू लाता है.
गुलाब जल – आपको जानकर हैरानी होगी गुलाब जल से भी अंडे की बदबू दूर की जा सकती है. इसके लिए 1-2 चम्मच गुलाब जल लें और शैंपू के साथ मिलाकर हेयरवॉश करें. ये नेचुरल फ्रेगरेंस लाता है. स्कैल्प को कूलिंग इफेक्ट देता है और बालों को मुलायम बनाता है.
लैवेंडर या टी ट्री ऑयल – इन दोनों ऑयल में से किसी 1 की आप 23 बूंद शैंपू में मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें और उससे बाल धोएं. ये तरीके अंडे की स्मेल तुरंत कम करता है. हालांकि, ज्यादा मात्रा में इसका इस्तेमाल न करें. ध्यान रहे कि, बाल धोने के लिए हमेशा ठंडे या हल्के गुनगुने पानी का ही यूज करें.




