उत्तरकाशी से नैनीताल तक बर्फबारी का तांडव, 8 जिलों में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट; मैदानी इलाकों में कांपेगी धूनी

उत्तराखंड के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है, जहां एक नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते भारी बर्फबारी और बारिश की संभावना है. इस दौरान तेज हवाएं चलने का भी अलर्ट जारी किया गया है. पहाड़ी जिलों में हो रही बर्फबारी का असर राज्य के मैदानी इलाकों पर पड़ रहा है, जहां ठंड बढ़ गई है. 27 और 28 जनवरी को उत्तराखंड का मौसम खराब रहने की आशंका है.
खराब मौसम को लेकर येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने 28 जनवरी को भी राज्य के कई जिलों में खराब मौसम को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इस दिन नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर में कुछ स्थानों पर बिजली चमकने, तेज हवाओं और आंधी-तूफान की संभावना जताई गई है. इस दौरान हवाओं की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है. कुमाऊं मंडल के अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं इसी तरह के मौसम को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक 31 जनवरी तक कई इलाकों में मौसम का मिजाज बदला रहेगा. 29 और 30 जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में 2800 मीटर या उससे ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है. वहीं 31 जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भी अधिक ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना जताई गई है.
खराब मौसम की चेतावनी को देखते हुए राज्य सरकार ने संबंधित अधिकारियों को सावधान रहने के निर्देश दिए हैं. बर्फ हटाने के लिए मशीनों की समय पर तैनाती करने को कहा गया है. पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बिजली आपूर्ति बाधित होने और कड़ाके की ठंड से निपटने के लिए पावर बैकअप की व्यवस्था रखने की सलाह दी गई है, पर्यटकों से फिसलन वाले रास्तों पर सावधानी बरतने की अपील की गई है.




