मनोरंजन

जिसे माना जा रहा था फिल्म की ‘कमजोर कड़ी’, वही एक्टर बना सनी देओल की असली ताकत; ये 3 बातें बदलीं गेम!

इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ एक ही नाम की गूंज है, जो है- ‘बॉर्डर 2’. फिल्म महज 4 दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस से 200 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई है. इस बार बेशक सनी देओल का अंदाज बदल गया हो, पर वो उसी तरह दिखे जैसे पिछली फिल्म में थे. खूब सारा एक्शन और मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ वो बड़े-बड़े डायलॉग, जो लोग सुनना भी पसंद करते हैं. फिल्म को फिलहाल वर्ड ऑफ माउथ का पूरा-पूरा फायदा मिलता दिख रहा है. पर उनके अलावा अहान शेट्टी, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ ने भी गजब का काम किया है. आज हम बात करेंगे उस किरदार की, जिसे बेशक लोगों ने फिल्म की कमजोरी समझा और कहा हो. पर फिल्म देख चुके लोग उन्हें ही सनी देओल की सबसे बड़ी ताकत बता रहे हैं. साथ ही मेकर्स के लिए भी यह कैरेक्टर इंपॉर्टेंट रहा है. तभी इस फैसले के साथ फिल्म की एंडिंग हुई है, जानिए यहां किसकी बात हो रही है?

किसी भी फिल्म के लिए 2 चीजें बेहद अहम होती है, पहली-कहानी और दूसरा किरदार, जो बखूबी उसे निभा पाए. बॉर्डर 2 में अपने-अपने रोल को सभी एक्टर्स ने अच्छे से किया. बात सपोर्टिंग किरदारों की भी करेंगे, जिसमें हर कोई एकदम ऑन प्वाइंट था. हालांकि, रिलीज से पहले मेकर्स की कुछ चिता बढ़ गई थी, जब एक वीडियो के बाद वरुण धवन को लोगों ने खूब ट्रोल किया. उनकी एक स्माइल ने एक्टर को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल करा दिया. जिसपर उन्होंने जवाब भी दिया. पर फिल्म में कुछ और ही कहानी बयां हो रही है. जानिए क्या कुछ है?

कमजोरी नहीं, ये है ‘बॉर्डर 2’ की बड़ी ताकत

बेशक BORDER 2 रिलीज से पहले वरुण धवन को जमकर ट्रोल किया गया हो, पर फिल्म में एक्टर ने काफी अच्छा काम किया है. वरुण धवन ने फिल्म में मेजर होशियार सिंह दहिया का किरदार बेहद बखूबी से निभाया है. जिसे जितनों ने देखा, वो ही तारीफ करने लग गए. वो कहते हैं न- किताब को सिर्फ कवर से जज नहीं करना चाहिए, वरुण धवन की एक स्माइल से उनकी एक्टिंग पर लोगों ने सवाल उठा दिए. लेकिन उनकी जो तीन चीजें सबसे बड़ी ताकत बनी, उनके बारे में भी जान लीजिए.

1. एक्टिंग में दम: वरुण धवन फिल्म में हरियाणा के होशियार सिंह दहिया के रोल में हैं. जो उसी तरह की बोली बोलते दिख रहे हैं. लेकिन जिस परफेक्शन के साथ यह किरदार निभाया है, उसकी तारीफ बनती है. साथ ही ट्रेनिंग पीरियड से जंग के मैदान तक, उनके किरदार को जितने एक्सप्रेशंस की जरूरत है सिर्फ उतने ही इस्तेमाल किए हैं. कहीं भी कुछ भी एक्स्ट्रा नहीं है, सबकुछ एकदम परफेक्ट है.

2. स्क्रीन स्पेस और रोल: दरअसल फिल्म में वरुण धवन को सनी देओल के बराबर का स्क्रीन स्पेस मिला है. अगर उनकी तुलना दिलजीत और अहान के किरदार से हो, तो उनका रोल काफी लंबा है. साथ ही रोल भी काफी दमदार है, क्योंकि फिल्म में हवाई और पानी की जंग कम दिखाई गई है. पूरा फोकस ही मैदान की जंग पर था, जिसमें वरुण धवन ही एक बटालियन को लीड करते हैं. तो उनका रोल भी बेहद दमदार है.

3. कहानी खत्म नहीं हुई: बॉर्डर 2 कब बनेगी कब नहीं, इसका फिलहाल कोई खास अपडेट नहीं. न ही पार्ट 2 में कोई हिंट दिया गया है. लेकिन वरुण धवन का किरदार बाकी एक्टर्स के साथ खत्म नहीं हुआ है. जो कि बताता है कि आगे भी वो दिख सकते हैं. साथ ही वरुण की मेकर्स के लिए क्या अहमियत है, यह इस फैसले से समझ आता है.

Related Articles

Back to top button