Games

Abhishek Sharma का तूफान देख खौफ में न्यूजीलैंड! बीच मैदान पर चेक करने लगे बल्ला, जानिए फिर क्या हुआ?

अभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज में कहर ढा रखा है. तीसरे T20 में तो उन्होंने गजब ही कर दिया. अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 14 गेंदों पर फिफ्टी जड़ दी और T20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले अपने गुरु युवराज सिंह के बाद दूसरे भारतीय बन गए. अभिषेक शर्मा अर्धशतक जड़कर ही नहीं रुके. उनके बल्ले से रनों की बौछार उसके बाद भी खूब होती दिखी. ये न्हीं के बल्ले का कहर रहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे T20 में भारत ने 20 ओवर का लक्ष्य सिर्फ 10 ओवर में ही हासिल कर लिया.

अभिषेक की तूफानी बैटिंग, 10 ओवर में टारगेट चेज

न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 154 रन का लक्ष्य़ दिया था. जवाब में भारत ने 10 ओवर में ही 2 विकेट पर 155 रन ठोक दिए और 8 विकेट से मुकाबला जीत लिया. अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 20 गेंदों में ही नाबाद 68 रन जड़ दिए. उनकी पारी में 5 छक्के और 7 चौके शामिल रहे. वहीं दूसरे छोर से उन्हें कप्तान सूर्यकुमार यादव का भी अच्छा साथ मिला, जिन्होंने 26 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के के साथ 57 रन बनाए.

भारत को मैच जिताकर लौटते अभिषेक का बल्ला हुआ चेक

अभिषेक ने सूर्या के साथ मिलकर सिर्फ 40 गेंदों में ही 102 रन की नाबाद पार्टनरशिप कर मैच खत्म कर दिया. भारत को मैच जिताकर जब अभिषेक शर्मा लौट रहे थे, तभी न्यूजीलैंड के कुछ खिलाड़ी उनके पास जाकर उनका बल्ला चेक करने लगे. शायद वो समझ नहीं पा रहे थे अभिषेक शर्मा उतने करारे प्रहार करते कैसे हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने जांचा अभिषेक का बल्ला

डेवॉन कॉनवे, जैकब डफी और मिचेल सैंटनर ने पास जाकर अभिषेक का बल्ला जांचा. कॉनवे और डफी ने अभिषेक का बल्ला हाथ में उठाकर भी देखा. उन्होंने उसे हैंडल से भी पकड़ा और जब सबकुछ जांचने-परखने के बाद दिल को तसल्ली मिल गई तो बल्ला फिर अभिषेक को वापस कर दिया. अभिषेक का बल्ला चेक करने की न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की हरकत कैमरे में कैद हो गई और वो वीडियो क्लिप अब वायरल है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज में अभिषेक शर्मा

अभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 T20 की सीरीज के पहले 3 मैचों में 2 अर्धशतक के साथ 152 रन बनाए हैं. तीसरे T20 से पहले नागपुर में खेले पहले T20 में भी अभिषेक शर्मा ने 240 की स्ट्राइक रेट से 35 गेंदों पर 84 रन बनाए थे. उस मैच में उन्होंने 8 छक्के लगाए थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 T20 अभी और बचे हैं. उन 2 मैचों में भी अभिषेक के बल्ले के वैसे ही गरजने की उम्मीद रहेगी.

Related Articles

Back to top button