World

अमेरिका में बड़ा हादसा: बैंगोर एयरपोर्ट पर टेकऑफ के समय प्लेन क्रैश, बर्फीले तूफान के बीच मची चीख-पुकार

अमेरिका के मेन राज्य में बैंगोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर प्लेन क्रैश की खबरों के बीच रनवे को बंद कर दिया गया है. मेन के बैंगोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक छोटे पैसेंजर जेट के क्रैश होने की खबरें सामने आई हैं. यहां पर भारी बर्फ़ीले तूफ़ान की स्थिति बनी हुई है. पैसेंजर जेट क्रैश होने की वजह से यहां प्लेन उल्टा हो गया. इसमें 8 लोग सवार थे. धमाके की आवाज इतनी तेज रही कि ये मीलों दूर तक सुनी गईं. इस धमाके के बाद एम्बुलेंस मौके से घायलों को ले जाने के लिए पहुंच रही है.

लोगों के लिए प्रार्थना करें

एक चश्मदीद ने फेसबुक पर लिखा कि हम अभी फ्लोरिडा से बैंगोर में एक बिना साफ किए रनवे पर उतरे हैं और हम सब सुरक्षित हैं, लेकिन हमने अभी-अभी अपने पीछे 8 लोगों वाले एक प्लेन को क्रैश होते देखा. कृपया उस प्लेन में सवार सभी लोगों के लिए प्रार्थना करें.

एक और शख्स ने कहा कि लगता है आपके लैंड करने के ठीक बाद यह टेक ऑफ कर रहा था. बॉम्बार्डियर चैलेंजर 650। रनवे पर नीचे नहीं उतर पाया. हर्मन में एक स्थानीय निवासी ने बताया कि मैं अनुभव से कह सकता हूं कि मैंने जो सुना और महसूस किया, वह एक धमाका था. उन्होंने कहा मैं हर्मन में हूं, फायर डिपार्टमेंट से लगभग एक मील दूर. एक और निवासी ने बताय कि मैंने भी 395 पर एयरपोर्ट की तरफ जाते हुए एक फायरट्रक को अपने पास से गुज़रते देखा. प्रार्थना है कि सब सुरक्षित हों.

प्लेन उल्टा आया था

मिल्फ़ोर्ड से एक और व्यक्ति ने बताया कि मिल्फ़ोर्ड में बहुत तेज़ आवाज़ सुनी. एक और पोस्ट में कहा गया था कि यह एक प्राइवेट जेट था. एक व्यक्ति ने टिप्पणी की कि यह उल्टा आया था, लेकिन मुझे यकीन है कि जिस सज्जन ने इसे अपने पीछे देखा था, अगर ऐसा होता तो उन्हें पता चल जाता. सभी के लिए प्रार्थना है.

Related Articles

Back to top button