जन्मदिन पर भक्ति का रंग: गुरुग्राम में शीतला माता के दरबार पहुंचे CM नायब सैनी, लिया जीत और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद

गुड़गांव : जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शीतला माता मंदिर पहुंचकर माता का आर्शीवाद लिया। जहां पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री के जन्मदिन को लेकर कार्यकर्ताओं और भाजपा पदाधिकारियों ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया वहीं, मुख्यमंत्री ने गुड़गांव पहुंचकर शीतला माता का आर्शीवाद लेने के साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ गुरुकमल कार्यालय में बैठक की। इस दौरान उन्होंने माता के दर्शन कर प्रदेश वासियों के सुख एवं समृद्धि की कामना की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं से भी मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम भी जाना। इस दौरान उनके साथ गुड़गांव विधायक मुकेश शर्मा भी मौजूद रहे।
माता का आर्शीवाद लेने के बाद वह गुरुकमल कार्यालय पहुंचे और उन्होंने यहां कार्यकर्ताओं के साथ जन्मदिन मनाने के साथ ही बैठक भी की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित भी किया। आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुड़गांव में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। ऐसे में उन्होंने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर गुड़गांव का रुख कर लिया। यहां उन्होंने अपना जन्मदिन मनाने के साथ ही रात्रि ठहराव भी किया। सुबह गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री स्वतंत्रता सेनानी भवन पहुंचकर शहीद स्मारक शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और इसके बाद कार्यक्रम स्थल का रुख करेंगे। यहां परेड की स्लामी लेने के साथ ही देश भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम का आनंद भी उठाएंगे। इसके साथ ही वह उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी करेंगे।




