हरियाणा

भिवानी जिला न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी, कोर्ट परिसर को खाली कराकर शुरू हुआ सर्च ऑपरेशन।

भिवानी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीआर चालिया की आधिकारिक ई-मेल पर वीरवार की सुबह भेजी गई जिला न्यायालय परिसर को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप मच गया। इसकी सूचना मिलते ही सुबह करीब 11:30 बजे पुलिस प्रशासन के साथ कई टीमों ने न्यायालय परिसर को सुरक्षा के मद्देनजर खंगाला। इस व्यापक सर्च अभियान के दौरान किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु, विस्फोटक सामग्री अथवा अन्य खतरे से संबंधित वस्तु बरामद नहीं हुई।

डीसीपी क्राइम भिवानी अनूप कुमार ने बताया कि वीरवार सुबह पुलिस को जिला न्यायालय परिसर में बम रखे जाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल उच्चस्तरीय सुरक्षा एवं सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सीआईए प्रथम, सीआईए द्वितीय, कमांडो क्विक रिस्पांस टीम, डॉग स्क्वायड, बम डिस्पोजल स्क्वायड रेवाड़ी, सिविल लाइन पुलिस भिवानी, सुरक्षा शाखा प्रभारी की टीमें जिला न्यायालय परिसर के प्रत्येक कोने, कमरों, गलियारों एवं खुले क्षेत्रों की सघन तलाशी ली।

टीम ने जिला न्यायालय परिसर के अलावा अधिवक्ता चैंबर्स परिसर और कांफ्रेंस हाल के अंदर भी सर्च अभियान चलाया। करीब दो से ढाई घंटे की सर्च के बाद भी पुलिस को कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री नहीं मिला। डीसीपी क्राइम अनूप कुमार ने बताया कि पुलिस एहतियातन हर पहलू से जांच कर रही है और सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।

पुलिस बल तैनात

डीसीपी क्राइम ने बताया कि न्यायालय परिसर में आने-जाने वाले सभी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें।

लघु सचिवालयों को मिली थी बम से उड़ाने की धमकी

हरियाणा के चार जिलों फतेहाबाद, अंबाला, यमुनानगर और कुरुक्षेत्र में ई-मेल के जरिये लघु सचिवालयों को बम से उड़ाने की धमकी 16 जनवरी को दी गई थी। सभी जगह जिला प्रशासन की आधिकारिक आईडी पर ई-मेेल भेजी गई थी। पिछले साल 21 मई को भी फतेहाबाद के लघु सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इस प्रकार की अधिकारियों के ई-मेल पर भेजे जा रहे धमकी से काननू-व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा हो गया है। क्योंकि अभी तक किसी भी मामले में पुलिस ई-मेल भेजने वालों का पता लगाने में नाकाम रही है।

Related Articles

Back to top button