हरियाणा

9 मिनट का खेल, बिस्किट का लालच और लाखों की चोरी! कुत्ते को बहलाकर कारोबारी के घर में चोरों का बड़ा हाथ साफ

पानीपत : पानीपत के सेक्टर-12 में बुधवार शाम हैंडलूम कारोबारी के मकान में घुसे 2 चोर पालतू कुत्ते को बिस्किट खिलाकर 9 मिनट में 50 लाख से अधिक की चोरी कर भाग गए, जिसमें 30 तोले सोना और 7 लाख रुपए नकदी शामिल है। वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। चोर पैदल ही कारोबारी के घर पहुंचे थे। पुलिस को सूचना दे दी गई।

ईश खुराना ने बताया कि उनकी बलजीत नगर में इंद्रजीत फर्नशिंग नाम से फैक्ट्री है। वह हैंडलूम का काम करता है। बुधवार को उनके मामा की 50वीं वर्षगांठ थी। मामा ने सेक्टर-12 रोड स्थित सनातन धर्म महाबीर दल मंदिर में सुंदरकांड पाठ रखा था। इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वह अपनी मां शकुंतला, पत्नी अनू व दो बच्चों के साथ घर पर ताला लगाकर दोपहर 2 बजे गया था। जब वह शाम साढ़े पांच बजे घर लौटा तो गेट खुला था। अंदर गए तो कमरे का लॉक टूटा था।

Related Articles

Back to top button