टेक जगत के दो दिग्गजों में छिड़ी ‘जुबानी जंग’, जानें क्यों आमने-सामने आए मस्क और ऑल्टमैन?

Elon Musk और Sam Altman के बीच फिर से तनातनी शुरू हो गई है, टेक जगत के ये दो बड़ी दिग्गज हस्तियां एक-दूसरे पर आरोप लगा रही हैं. हाल ही में टेस्ला सीईओ ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लोगों को OpenAI के पॉपुलर एआई टूल ChatGPT से दूर रहने की सलाह दी है. इस पोस्ट के सामने आने के बाद ओपनएआई के को फाउंडर सैम अल्टमैन कैसे चुप रह सकते थे, उन्होंने भी एलन मस्क के पोस्ट पर तीखा कटाक्ष करते हुए पलटवार किया.
चैटजीपीटी से शुरू हुई तीखी बहस देखते ही देखते Elon Musk के Tesla और Grok AI तक पहुंच गई. एलन मस्क ने DogeDesigner के पोस्ट पर जवाब देते हुए चैटजीपीटी से दूर रहने की सलाह दी है, DogeDesigner ने पोस्ट में इस बात का दावा किया है ChatGPT के इस्तेमाल की वजह से 9 लोगों की मौत हो गई है. पोस्ट में आगे कहा गया है, 5 मामलों में, इस एआई टूल के साथ बातचीत की वजह से लोगों ने सुसाइड किया.
Sam Altman का ‘तीखा वार’
OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने पोस्ट को री-पोस्ट करते हुए लिखा, लगभग एक अरब लोग चैटजीपीटी का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें से कुछ नाजुक मानसिक स्थिति में हो सकते हैं. हम इस जिम्मेदारी को गंभीरता से लेते हैं, लेकिन ये हालात दुखद होते हैं, जिनसे सम्मान के साथ निपटना जरूरी हो जाता है.
सैम अल्टमैन ने एलन मस्क पर तंज कसते हुए लिखा कि ऑटोपायलट से जुड़े हादसों में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. मैंने सिर्फ एक बार ऑटोपायलट वाली कार में सफर किया था लेकिन मेरा पहला विचार यही था कि टेस्ला के लिए इसे रिलीज़ करना बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं था. टेस्ला के बाद उन्होंने मस्क के ग्रोक एआई की भी आलोचना की, याद दिला दें कि हाल ही में महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें बनाने की वजह से ग्रोक विवादों में घिर गया था.




