हरियाणा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शहरी जिला अध्यक्ष प्रदीप जोगी व उनके परिजनों से की मुलाकात, जाना हाल-चाल

भिवानी,(ब्यूरो): धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में इन दिनों कांग्रेस के शक्ति प्रदर्शन और संगठन मंथन का केंद्र बनी हुई है। ब्रह्म सरोवर के तट पर स्थित एक स्थानीय धर्मशाला में चल रहे 10 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर के दौरान उस समय उत्साह का ठिकाना नहीं रहा, जब लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अचानक कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे। इस दौरान राहुल गांधी के सरल और आत्मीय अंदाज ने न केवल हरियाणा और उत्तराखंड के जिला अध्यक्षों का मनोबल बढ़ाया, बल्कि एक ऐसी तस्वीर पेश की जो आने वाले चुनावों में कांग्रेस के लिए संजीवनी का काम कर सकती है। शिविर का सबसे भावुक और चर्चा का विषय वह क्षण रहा जब राहुल गांधी ने भिवानी कांग्रेस के शहरी जिला अध्यक्ष प्रदीप जोगी और उनके परिजनों से व्यक्तिगत मुलाकात की। राहुल गांधी ने प्रदीप जोगी के परिवार के सदस्यों से उनका हाल-चाल जाना और उनके साथ काफी समय बिताया। इस मुलाकात के दौरान राहुल गांधी एक बड़े नेता के बजाय परिवार के एक सदस्य की तरह नजर आए। उन्होंने संगठन की मजबूती के साथ-साथ कार्यकर्ताओं के व्यक्तिगत संघर्षों पर भी चर्चा की। राहुल गांधी से मुलाकात के बाद उत्साहित शहरी जिला अध्यक्ष प्रदीप जोगी ने अपनी खुशी साझा करते हुए कहा कि आज का दिन उनके जीवन के सबसे यादगार दिनों में से एक है। राहुल गांधी का व्यक्तित्व बेहद सरल और प्रेरणादायक है। उन्होंने न केवल संगठन को लेकर मेरा मार्गदर्शन किया, बल्कि मेरे परिवार से भी इतनी आत्मीयता से मिले जैसे कोई अपना बड़ा भाई मिलता है। उनकी यही सादगी हमें उनके लिए और पार्टी के लिए जी-जान से काम करने की शक्ति देती है। उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया है कि कांग्रेस केवल एक दल नहीं, बल्कि एक परिवार है। बता दे कि 13 जनवरी से शुरू हुए इस 10 दिवसीय शिविर का मुख्य उद्देश्य हरियाणा और उत्तराखंड में पार्टी के जमीनी नेतृत्व को तराशना है। जिसमें हरियाणा और उत्तराखंड के कुल 59 जिला एवं शहरी अध्यक्ष भाग ले रहे है। जिसका उद्देश्य बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करना, जनता की समस्याओं को प्रमुखता से उठाना और कार्यकर्ताओं में अनुशासन का संचार करना है।

Related Articles

Back to top button