दिल्ली

‘किराड़ी में नर्क की यातना और देश में लालच की महामारी’: जलभराव पर राहुल गांधी का सरकार पर तीखा हमला

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने किराड़ी विधानसभा क्षेत्र का एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो शर्मा एनक्लेव मुबारकपुर डबास का है, जहां लोग गंदगी और जलभराव से परेशान हैं. भीषण सर्दी में कॉलोनी में भरा हुआ है. पूरा इलाका गंदे पाने में डूबा हुआ है. आरोप है कि डीडीए ने बराबर के प्लॉट में कूड़ा डाला जिससे पानी निकासी बंद हो गई और पूरा इलाका गंदे तालाब में तब्दील हो गया है.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इस मामले को लेकर सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हर आम भारतीय की जिंदगी आज ऐसी ही नर्क की यातना बन गई है. सिस्टम सत्ता के सामने बिक चुका है. सब एक-दूसरे की पीठ थपथपाते हैं और मिलकर जनता को रौंदते हैं. देश में लालच की महामारी फैल चुकी है. शहरी सड़न जिसका सबसे डरावना चेहरा है.

वरना यह सड़न हर दरवाजे तक पहुंचेगी

राहुल गांधी ने कहा कि हमारा समाज इसलिए मर रहा है क्योंकि हमने इस सड़न को New Normal मान लिया है- सुन्न, निशब्द, बेपरवाह. उन्होंने लोगों से अपील की- जवाबदेही की मांग करो, वरना यह सड़न हर दरवाजे तक पहुंचेगी. बता दें कि बुनियादों मुद्दों को लेकर राहुल गांधी लगातार सरकार को घेर रहे हैं.

जनता की जिंदगी तबाह कर दी

बीते दिनों में उन्होंने एक पोस्ट में कहा था,देश भर में भ्रष्ट जनता पार्टी की डबल इंजन सरकारों ने जनता की जिंदगी तबाह कर दी है. भ्रष्टाचार के साथ सत्ता का दुरुपयोग और अहंकार का जहर बीजेपी की राजनीति में ऊपर से नीचे तक फैल चुका है. इनके सिस्टम में गरीब, असहाय, मजदूर और मध्यमवर्ग की जिंदगी सिर्फ आंकड़ा है और विकास के नाम पर वसूली-तंत्र चल रहा है.

सवाल आज भी वही है

उन्होंने कहा, उत्तराखंड में अंकिता भंडारी की निर्मम हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया लेकिन सवाल आज भी वही है. सत्ता का संरक्षण बीजेपी के किस वीआईपी को बचा रहा है? कानून सबके लिए बराबर कब होगा? उत्तर प्रदेश के उन्नाव कांड में भी पूरा देश देख चुका है कि सत्ता के गुरूर में अपराधियों को कैसे बचाया गया और पीड़िता को न्याय के लिए कितनी कीमत चुकानी पड़ी.

बीजेपी हर बार वही करती है

राहुल गांधी ने कहा, पुल गिरते हैं, सड़कें धंसती हैं, ट्रेन हादसों में परिवार मिट जाते हैं और बीजेपी सरकार हर बार वही करती है- फोटो-ऑप, ट्वीट और मुआवजे की औपचारिकता. मोदी जी का डबल इंजन चल रहा है लेकिन सिर्फ अरबपतियों के लिए. आम भारतीय के लिए ये भ्रष्टाचार की डबल इंजन सरकार विकास नहीं, तबाही की रफ्तार है, जो हर दिन किसी न किसी की जिंदगी कुचल रहा है.

Related Articles

Back to top button