हरियाणा

नई कार बनी आग का गोला: वॉश करवाकर निकला ही था चालक, अचानक उठने लगीं लपटें; महीने भर पहले ही खरीदी थी गाड़ी

टोहाना  : टोहाना शहर की पुरानी तहसील रोड पर खड़ी नई स्विफ्ट गाड़ी में अचानक से आग लग गई, जिसके बाद सूचना दमकल विभाग को दी गई लेकिन दमकल विभाग की कोई गाड़ी मौके पर नहीं आई। गाड़ी मालिक ने अन्य लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया।

गाड़ी के मालिक सुशील गोयल ने बताया कि करीबन एक महीना पहले ही उसने स्विफ्ट की नई गाड़ी ली है, आज सुबह चालक बसाऊं राम गाड़ी की वॉशिंग करवाने के लिए गया था, जैसे ही वह गाड़ी को वॉशिंग करवाने के बाद वापस लाया तो अचानक से आग की लपटें उठने लगी तो दमकल विभाग को कई बार फोन किया, लेकिन कोई भी गाड़ी मौके पर नहीं आई। गाय के पीने के लिए रखा पानी प्रयोग में लाया गया जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया है।

Related Articles

Back to top button