Life Style

बसंत पंचमी पर पहनें ये पीले रंग के सूट, हर कोई देखता रह जाएगा; पड़ोसन भी पूछेगी पता!

हिना खान पीले रंग के सूट में काफी प्यारी लग रही हैं. उनके सूट में रेड कलर का फ्लोरल पिंट दिया गया है. इसके साथ मैचिंग फ्लेपर वियर किया है और ऑरेंज शेड का दुपट्टा कैरी कर एक्ट्रेस ने अपना लुक कंप्लीट किया है.

1 / 6

रासा थडानी का येलो ट्रेडिशनल अवतार काफी प्यारा है. ये आपको एक सिंपल और सोबर लुक देगा. एक्ट्रेस ने स्ट्रेप वाला कुर्ता वियर किया है, इसके साथ उन्होने मैचिंग शरारा पहना है. पीले रंग के दुपट्टे और ब्लैक चूड़ियां पहन अपना लुक पूरा किया है.

रासा थडानी का येलो ट्रेडिशनल अवतार काफी प्यारा है. ये आपको एक सिंपल और सोबर लुक देगा. एक्ट्रेस ने स्ट्रेप वाला कुर्ता वियर किया है, इसके साथ उन्होने मैचिंग शरारा पहना है. पीले रंग के दुपट्टे और ब्लैक चूड़ियां पहन अपना लुक पूरा किया है.

2 / 6

अगर आप थोड़ा क्लासी लुक चाहती हैं तो दीपिका पादुकोण का ये सूट भी कॉपी कर सकती हैं. इसमें एक्ट्रेस ने सीक्वेंस का लॉन्ग सूट पहना है, जिसके साथ चूड़ीदार पजामी वियर की है और मैचिंग दुपट्टा कैरी है. स्लीक बन बनाए दीपिका काफी एलिगेंट लग रही हैं.

अगर आप थोड़ा क्लासी लुक चाहती हैं तो दीपिका पादुकोण का ये सूट भी कॉपी कर सकती हैं. इसमें एक्ट्रेस ने सीक्वेंस का लॉन्ग सूट पहना है, जिसके साथ चूड़ीदार पजामी वियर की है और मैचिंग दुपट्टा कैरी है. स्लीक बन बनाए दीपिका काफी एलिगेंट लग रही हैं.

3 / 6

बसंत पंचमी के लिए हिना खान का ये सूट लुक भी अच्छा ऑप्शन है. इसमें एक्ट्रेस ने गले में पैच लगा ए लाइन कुर्ता पहना है, इसके साथ फ्लेपर वियर किया है और कटवर्क वाला दुपट्टा लिया है. मस्टर्ड येलो कलर का ये सूट एलिगेंट और क्लासी लुक दे रहा है.

बसंत पंचमी के लिए हिना खान का ये सूट लुक भी अच्छा ऑप्शन है. इसमें एक्ट्रेस ने गले में पैच लगा ए लाइन कुर्ता पहना है, इसके साथ फ्लेपर वियर किया है और कटवर्क वाला दुपट्टा लिया है. मस्टर्ड येलो कलर का ये सूट एलिगेंट और क्लासी लुक दे रहा है.

4 / 6

खुशी कपूर ने येलो कलर का अनारकली सूट पहना है. इसे सिल्क फैब्रिक से बनाया गया है. सिंपल और सोबर ये अनारकली पूजा में पहनने के लिए काफी बढ़िया है. साइड चोटी बनाए खुशी सिंपल और खूबसूरत लग रही हैं.

खुशी कपूर ने येलो कलर का अनारकली सूट पहना है. इसे सिल्क फैब्रिक से बनाया गया है. सिंपल और सोबर ये अनारकली पूजा में पहनने के लिए काफी बढ़िया है. साइड चोटी बनाए खुशी सिंपल और खूबसूरत लग रही हैं.

5 / 6

अनारकली का एक और ऑफ्शन है, जो सारा अली खान ने पहनी है. सिंपल और कॉटन की ये अनारकली आपको एक रिच लुक देगी. इसके साथ एक्ट्रेस ने ऑर्गेंजा का दुपट्टा कैरी किया है. बसंत पंचमी के लिए सारा का ये सूट काफी बढ़िया है.

अनारकली का एक और ऑफ्शन है, जो सारा अली खान ने पहनी है. सिंपल और कॉटन की ये अनारकली आपको एक रिच लुक देगी. इसके साथ एक्ट्रेस ने ऑर्गेंजा का दुपट्टा कैरी किया है. बसंत पंचमी के लिए सारा का ये सूट काफी बढ़िया है.

6 / 6

Related Articles

Back to top button