दिल्ली

दिल्ली में गणतंत्र दिवस रिहर्सल को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, घर से निकलने से पहले देखें बंद रास्तों की लिस्ट

गणतंत्र दिवस 2026 को लेकर दिल्ली पुलिस की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. रिपब्लिक डे रिहर्सल परेड को ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सेंट्रल दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. इस दौरान कई मार्गों में ट्रैफिक पूरी तरह से बैन रहेगा, जबकि कुछ पर डायवर्जन लागू रहेगा. रिहर्सल को देखते हुए यह प्लान 19 जनवरी से 21 जनवरी तक प्रभावित रहेगा. ऐसे में सड़क पर निकलने से पहले ये खबर पढ़ना आपके लिए काफी जरूरी है.

गणतंत्र दिवस परेड और रिर्हसल परेड को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. इसके तहत 19, 20 और 21 जनवरी को सेंट्रल दिल्ली की कई प्रमुख सड़कों पर सुबह करीब 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक ट्रैफिक प्रभावित रहेगी. इस दौरान परेड का रूट विजय चौक से इंडिया गेट तक रहेगा, जो कर्तव्य पथ से होते सी-हेक्सागन तक जाएगा. इसी की वजह से पूरे इलाके में ट्रैफिक कंट्रोल और डायवर्जन लागू रहेगा.

इस दौरान इन मार्गों पर या तो ट्रैफिक बंद रहेगा या फिर नियंत्रित रहेगा

  1. कर्तव्य पथ-रफी मार्ग
  2. कर्तव्य पथ-जनपथ
  3. कर्तव्य पथ-मान सिंह रोड
  4. कर्तव्य पथ- सी-हेक्सागन
  5. इसके अलावा विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्य पथ पूरी तरह बंद रहेगा

पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल

दिल्ली पुलिस ने लोगों ने अपील की है कि वह गणतंत्र दिवस के मौके पर घर से बाहर निकलने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर देख लें, ताकि उन्हें ट्रैफिक या फिर सड़क बंद होने की जानकारी मिल जाए और कम से परेशानी हो. इसके अलावा, परेड देखने के लिए आने वालों से अपील की गई है कि वह प्राइवेट गाड़ियों का इस्तेमाल न करते हुए पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे-बस और मेट्रो का प्रयोग करें.

नदियों के नाम पर एनक्लोजर

बता दें कि इस बार परेड देखने वाले दर्शकों की बैठने वाली जगह यानी एनक्लोजर के नाम नदियों के नाम पर रखे गए हैं. दक्षिणी हिस्से में बैठने वाले दर्शकों के एनक्लोजर के नाम बीस, ब्रह्मपुत्र, गंगा, घाघरा, गोदावरी, सिंधु और झेलम जैसे है, उन्हें उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन पर उतरने की सलाह दी गई है.

Related Articles

Back to top button