कोहरे ने ली जान: खड़े ट्रक से टकराई बाइक, रिफ्लेक्टर न दिखने से मिल मजदूर की मौत, जानें पूरा मामला

भिवानी। बीटीएम मिल मार्ग पर रविवार रात करीब 11 बजे सड़क पर खड़े ट्रक के पीछे तेज रफ्तार बाइक की टक्कर हो गई जिससे बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के समय सड़क पर धुंध छाई हुई थी और ट्रक के रिफ्लेक्टर बाइक चालक को दिखाई नहीं दिए। इसी कारण दुर्घटना हो गई। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जागृति कॉलोनी निवासी अनुज ने बताया कि उसका भाई अंकित रविवार देर रात बाइक लेकर अपने दोस्त के घर डीसी कॉलोनी जा रहा था। इसी दौरान बीटीएम मिल मार्ग पर सड़क पर खड़े ट्रक से उसकी बाइक टकरा गई। हादसे की सूचना मिलने पर जब परिजन अस्पताल पहुंचे तब तक चिकित्सक उसे मृत घोषित कर चुके थे।
शहर थाना पुलिस की महिला जांच अधिकारी बबीता ने बताया कि मृतक के भाई के बयान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। इत्तफाकिया मौत मामले की कार्रवाई पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।




