उत्तर प्रदेश
एटा में दिल दहला देने वाली वारदात, दिनदहाड़े एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या से हड़कंप

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में सोमवार दोपहर के समय एक बड़ी वारदात हुई. नगर कोतवाली क्षेत्र के नगला प्रेमी गांव में दिनदहाड़े एक ही परिवार के एक बुजुर्ग सास-ससुर, उनकी बहू और पोती की बेरहमी से हत्या कर दी गई. किसी भारी चीज से उनके सिर कूंचे गए थे. दो मंजिला मकान में एक का शव बेड पर पड़ा था, जबकि दो लाशें बेड के पास फर्श पर पड़ी थीं. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल कर रही है. वारदात के बाद से गांव में हड़कंप मचा हुआ है. घटनास्थल पर पुलिस के साथ-साथ भारी संख्या में गांव वाले मौजूद हैं.
नगर कोतवाली क्षेत्र के नगला प्रेमी गांव में गंगा सिंह परिवार सहित रहते थे. घर में गंग सिंह के अलावा उनकी पत्नी, बहू, पोता और पोती भी थे, जबकि बेटा बाहर नौकरी करता है. सोमवार को गंग सिंह अपनी दुकान से दोहपर के समय घर वापस आए. इसी दौरान अज्ञात हमलवरों ने गंग सिंह, उनकी पत्नी श्यामा देवी, बहू रत्ना और पोती ज्योति पर हमला कर दिया. सभी के सिर पर किसी भारी चीज से हमला किया गया, जिससे मौके पर ही गंग सिंह, उनकी बहू रत्ना और पोती ज्योति की मौत हो गई, जबकि पत्नी श्यामा देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं.
खबर अपडेट की जा रही है…




