गुरु रविदास जयंती पर होगा विशाल संत समागम होगा: सुनीता गोलपुरिया
भिवानी,(ब्यूरो): भिवानी में संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती पर संत गुरु रविदास महासभा हरियाणा व चमार फेडरेशन ऑफ इंडिया तथा रविदासिया समाज के सहयोग से भिवानी के हुड्डा ग्राउंड में 31 जनवरी को एक विशाल संत समागम का आयोजन किया जाएगा। महासभा की प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता सुनीता गोलपुरिया फेडरेशन के प्रवक्ता परमहंस चोपड़ा ने बताया कि भिवानी में गुरु रविदास जयंती पर पहली बार विशाल संत समागम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रदेश भर से पधारे रविदासिया संत गुरु की महिमा का गुणगान करेंगे। उसके बाद आनंद परमानंद आश्रम निगाना के संत बाबूजी साहब, संत आश्रम चांग के महाराज स्वामी मंगलानंद, गुलाब दासी आश्रम हांसी के प्रमुख संत विजेंद्र दास महाराज, संत गुरु रविदास आश्रम तोशाम के संत कश्मीर दास, गुरू रविदास आश्रम निगाना के संत रहीम दास, फतेहाबाद के संत दिव्यानंद के सानिध्य में प्रदेश बरसे पधारे साधु संतों का विशाल संत समागम होगा। उसके उपरांत का लंगर वितरण किया जाएगा। प्रदेश भर से पधारे साधु संतो के सम्मान में नगर कीर्तन निकाला जाएगा। नगर कीर्तन हुडा ग्राम से शुरू होकर हांसी चौक, घंटाघर, दिनोद गेट, सराय चोपटा से मुख्य बाजारों से होते हुए जैन चौक घोसयान चौक हनुमान गेट दादरी गेट रोहतक गेट के रास्ते बैंक कॉलोनी में संपन्न होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महासभा व फेडरेशन की संयुक्त रूप से आयोजन समिति फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष रामनारायण चरखी की अध्यक्षता में बनाई गई है जिसमें मा. ताराचंद बसई महेंद्रगढ़, इंदल नंबरदार झज्जर, सुरेश कुमार पूर्व पार्षद नारनौंद, शीला गोरा पूर्व पार्षद, सुनील दहिया ढाणी शंकर, एडवोकेट कश्मीर सिंह रंगा चांग, जोगेंद्र सरपंच खेड़ी बूरा दादरी, डॉ रामकरण भट्टी पानीपत, हरीश रंगा दुर्जनपुर को शामिल किया।




