या घुमाने के बहाने छात्राओं को नेपाल ले जाता था कोचिंग संचालक, अश्लील हरकत के आरोप में गिरफ्तार

बिहार के कटिहार में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट चल रहा था, जहां कई महिलाओं के साथ अश्लील हरकत के आरोप लगे हैं. बताया जा रहा है कि ये कोचिंग इंस्टीट्यूट नाम बदलकर संचालित किया जा रहा था. दरअसल कटिहार के सुदूर इलाके मनिहारी अनुमंडल में पिछले कुछ समय से गैप इंस्टीट्यूट एंड टेक्नोलॉजी वेलफेयर ट्रस्ट नाम से एक कोचिंग इंस्टीट्यूट संचालित हो रहा है.
पूर्णिया घुमाने के बहाने नेपाल पहुंचाने का आरोप
हालांकि, युवती के परिजन ने हिम्मत दिखाई और छात्रा के परिजन उसे एसपी के पास लेकर गए, जहां छात्रा ने आपबीती सुनाई. फिर एसपी के निर्देश के बाद मनिहारी थाना में मामला दर्ज कराया गया. युवती ने कहा कि वह नाम बदलकर कई छात्राओं के साथ गलत हरकत करने की कोशिश कर रहा था. यही नहीं ये भी बताया गया कि इंस्टीट्यूट की छात्राओं को पूर्णिया घुमाने ले जाने के बहाने से दूसरे देश नेपाल ले जाया जाता था और उन पर शराब पीने के लिए भी दबाव बनाया जाता था.
मोहम्मद फंटू को पुलिस ने हिरासत में लिया
जब मामले का खुलासा हुआ और मोहम्मद फंटू से पूछताछ की गई तो उसने कुछ सेकंड के अपने बयान में ही अपनी 2 पहचान बता दी. पहले वह अपने आप को आर्यन सिंह और खुद को गैप कोचिंग संस्था के संचालक होने का दावा करता है और फिर कुछ देर बातचीत के बाद अपना नाम मोहम्मद फंटू बताते हुए खुद को गैप इंस्टीट्यूट के चेयरमैन बताता है. अब मोहम्मद फंटू को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. उस पर न सिर्फ महिलाओं के साथ गलत हरकत करने बल्कि, छात्रों से ठगी, मानसिक उत्पीड़न, जालसाजी और जान से मारने की धमकी देने के भी आरोप लगे हैं. वह गैप इंस्टीट्यूट एंड टेक्नोलॉजी वेलफेयर ट्रस्ट चेयमैन लिखी हुई गाड़ी लेकर ही घूमता था.




