हरियाणा

वार्ड 22 की बदलेगी तस्वीर: 50 लाख की लागत से 6 गलियों का निर्माण शुरू, दूषित पानी और नाले की समस्या से मिलेगी मुक्ति

भिवानी। वार्ड 22 में शनिवार को नगर परिषद के खुले दरबार में विधायक घनश्याम सर्राफ और नगर परिषद के चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप के समक्ष क्षेत्रवासियों ने ओवरब्रिज के साथ बनाए गए बीएंडआर के नाले का लेवल सही न होने, दूषित पेयजल सप्लाई और गलियों के निर्माण की समस्याएं उठाईं। विधायक और चेयरपर्सन प्रतिनिधि ने दोनों समस्याओं का जल्द ही समाधान करने का भरोसा दिया और साथ ही दुर्गा कॉलोनी, अशोका कॉलोनी और कृष्णा कॉलोनी में करीब 50 लाख रुपये की लागत से बनने वाली छह गलियों के निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया।

लोगों ने बताया कि नाला तो बना दिया गया है लेकिन घरों से निकलने वाला पानी रिहायशी कॉलोनियों की गलियों में एकत्रित हो रहा है जिससे नई समस्या खड़ी हो गई है। विधायक सर्राफ ने मौके पर बीएंडआर अधिकारियों को नाले के निर्माण में हुई अनियमितताओं को लेकर फटकार लगाई और लेवल सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने दूषित पेयजल सप्लाई, फ्लाइओवर के पास निर्माणाधीन सर्विस रोड पर लगे बिजली के खंभे हटवाने तथा कई नीची पड़ी गलियों को ऊंचा करने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई का भरोसा दिया। इस अवसर पर पार्षद अशोक कामरा, अनिल कुमार, मनोज खनगवाल, इंद्रपाल सिंह, शालू अरोड़ा व अन्य मौजूद रहे।

इसी दौरान दुर्गा कॉलोनी में भोली के मकान से कालू चांगिया तक, गोपाल के मकान से कालू चांगिया तक, सुक्रमपाल टीटी के घर से प्रकाश के मकान तक, सर्कुलर रोड से लेकर लीला की दुकान तक, कृष्णा कॉलोनी में राजेश से राजेंद्र के मकान तक तथा ब्रह्मा कॉलोनी में महाबीर के मकान से रमेश के मकान तक की गलियों को पक्का करवाने का कार्य शुरू किया गया।

वार्ड 22 में शनिवार को आयोजित खुले दरबार में दूषित पेयजल और नाले की समस्याएं रखी गई थीं। विधायक और नगर परिषद प्रतिनिधि ने दोनों समस्याओं का जल्द ही समाधान करवाने का भरोसा दिया है। इसके अलावा लगभग 50 लाख रुपये की लागत से छह गलियों का निर्माण कार्य भी शुरू कराया गया है। लोगों ने कई टूटी और नीची पड़ी गलियों को पक्का करवाने की मांग की है जिस पर नगर परिषद कार्यवाही करेगी।

Related Articles

Back to top button