वैभव सूर्यवंशी का वो हैरतअंगेज कैच! 567 दिन पीछे ले गई यह फील्डिंग, देखें पापा और भाई ने कैसे मनाया जश्न

क्रिकेट में एक कहावत बड़ी मशहूर है- पकड़ो कैच, जीतो मैच. बांग्लादेश के खिलाफ जब अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के मैच में बात हलक तक आ पहुंची तो वैभव सूर्यवंशी ने भी वही किया. उन्होंने बाउंड्री लाइन पर एक जबरदस्त कैच पकड़कर मैच का पासा ही पलट दिया. वो कैच टर्निंग पॉइंट बना और फिर भारत ने मैच जीत भी लिया. वैभव सूर्यवंशी ने उस कैच को पकड़कर एक और काम किया, उन्होंने हिंदुस्तान को अतीत में ले गए. उन्होंने भारतीय क्रिकेट फैंस को उस ऐतिहासिक कैच की याद दिला दी, जो 567 दिन पहले दिखी थी. वैभव सूर्यवंशी के अद्भुत कैच पर उनके पापा और बड़े भाई भी अपनी खुशी जाहिर करने से खुद को रोक नहीं पाए.
वैभव सूर्यवंशी ने कैसे लपका हैरतअंगेज कैच?
भारत के खिलाफ अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के मैच में डकवर्थ लुइस से बांग्लादेश का टारगेट 29 ओवर में 165 रन का हो गया था. 21.2 ओवर में 106 रन पर उसके 3 विकेट थे. यानी हाथ में 7 विकेट थे और 7.4 ओवर में 59 रन बनाने थे. देखा जाए तो मैच बांग्लादेश की ओर झुका था. ऐसे में भारत ने अगले 20 रन के बनते-बनते बांग्लादेश के 2 और विकेट गिरा दिए.
मगर 5 विकेट गंवा चुकी बांग्लादेश के हाथों से जीत तब और निकलती दिखी जब बाउंड्री लाइन पर सूझबूझ दिखाते हुए दबाव से भरे सिचुएशन में वैभव सूर्यवंशी ने जबरदस्त कैच पकड़ा. वैभव ने बांग्लादेशी बल्लेबाज सैम्युन बशीर का कैच लॉन्ग ऑफ पर बाउंड्री लाइन के अंदर लपका. लेकिन जब लगा कि वो बाउंड्री क्रॉस कर जाएंगे तो उन्होंने तुरंत उसे हवा में उछाल दिया. और, फिर बाउंड्री लाइन के बाहर से अंदर आकर उसे लपका.
567 दिन पीछे ले गए, सूर्यकुमार का कैच आया याद
17 जनवरी 2026 को लपके वैभव सूर्यवंशी के इस कैच को हर कोई 567 दिन पहले वाले सूर्यकुमार यादव के कैच की तरह देख रहा है. कहा जा रहा है कि वैभव ने अपने कैच के जरिए T20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में लपके सूर्यकुमार यादव के कैच की याद दिला दी है. सूर्यकुमार यादव वे तब हैनरिक क्लासेन का कैच लपककर फंसे मैच को भारत की झोली में डाला था.
नहीं देखा था सूर्यकुमार यादव का कैच- वैभव
सूर्यकुमार यादव ने क्लासेन का कैच T20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जब लपका था, तब वैभव सूर्यवंशी ने उसे नहीं देखा था. वैभव के मुताबिक उन्होंने उस कैच को नहीं देखा था क्योंकि वो मैच नहीं देख रहे थे. ऐसा इसलिए क्योंकि वो जब भी मैच देख रहे थे टीम इंडिया के साथ कुछ ना कुछ गड़बड़ हो जा रही थी. लेकिन, ICC को दिए इंटरव्यू में उन्होंने ये भी बताया कि सूर्यकुमार यादव के उस कैच के बाद उन्होंने उस फाइनल की आखिरी 5 गेंदों का पूरा खेल देखा था.
कैच पर वैभव सूर्यवंशी के पापा-भाई ने क्या कहा?
वैभव सूर्यवंशी ने अपने कैच से सिर्फ सूर्यकुमार यादव की याद ही नहीं दिलाई बल्कि अपने परिवार को भी गदगद कर दिया. उनके पापा और बड़े भाई उस कैच को देख इतने खुश हुए कि दोनों ने उसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम या इंस्टा स्टोरी में शेयर किया.
बांग्लादेश के खिलाफ कैच को लेकर चर्चा में आने से पहले वैभव सूर्यवंशी मुश्किल हालातों में अपनी लाजवाब बल्लेबाजी को लेकर छाए रहे. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 67 गेंदों में 72 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. जिस तरह से उनके कैच ने भारत की जीत में भूमिका निभाई, उसी तरह उनकी इनिंग का भी योगदान रहा.




