हरियाणा

हिसार में जल संकट: पुराने शहर की 50 हजार आबादी प्यासी, 48 घंटे से बूंद-बूंद पानी को तरसे लोग

हिसार। इंदौर में दूषित पेयजल से हुई मौतों की घटना के बाद जनस्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है। तीन दिन पहले जब पानी छोड़ा गया तो कुछ घरों में गंदा और बदबूदार पानी पहुंचने की सूचना मिली। डोगरान मुहल्ला सहित कई इलाकों में लोगों ने इसकी शिकायत की।

सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए विभाग ने तुरंत सप्लाई बंद कर दी, ताकि किसी तरह की अनहोनी न हो। पुराने शहर के लिए बीते दो दिन प्यास के इम्तिहान जैसे रहे। महावीर कालोनी जलघर से जुड़े इलाकों में करीब 50 हजार से अधिक लोग पेयजल के लिए जूझते नजर आए। वीरवार और शुक्रवार को अधिकांश क्षेत्रों में नलों से पानी नहीं पहुंच पाया। कारण बना पेयजल लाइन का क्षतिग्रस्त होना।

इंद्रा मार्केट के पास टूटी लाइन, लोगों की बढ़ी मुश्किलें

विभागीय इंजीनियरों के अनुसार इंद्रा मार्केट के समीप बिजली का खंभा लगाते समय पहले सीवरेज लाइन और उसके बाद साथ गुजर रही पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इसी क्षति ने पानी को दूषित कर दिया। इसके बाद विभाग ने मरम्मत का काम शुरू कराया और लाइन को दुरुस्त करने की कवायद तेज कर दी।

आधे घंटे की कसौटी, रात में हुई लाइन की टेस्टिंग

शुक्रवार देर रात करीब आधा-पौना घंटा पानी छोड़कर लाइन की टेस्टिंग की गई। जनस्वास्थ्य विभाग के स्टाफ का कहना है कि रात में किसी क्षेत्र से शिकायत नहीं आई। क्षतिग्रस्त स्थल का मौका निरीक्षण भी किया गया है। विभाग को उम्मीद है कि शनिवार से पुराने शहर में नियमित पेयजल आपूर्ति बहाल हो जाएगी।

शहर का यह जलघर है ऐतिहासिक

महावीर कॉलोनी जलघर हिसार की जल व्यवस्था की ऐतिहासिक धरोहर है। अंग्रेजी शासन काल में स्थापित इस जलघर का सन् 1969 में पुनर्निर्माण हुआ। इस जलघर से वार्ड-1, 3, 8, 13, 15, वार्ड-20 सहित माडल टाउन, मिलगेट, सिटी थाना, प्रीति नगर और ऋषि नगर में पानी पहुंचता है। करीब 35,560 कनेक्शनों के जरिए 1 लाख 18 हजार से अधिक आबादी की प्यास इसी जलघर से बुझती है।

इस जलघर से पानी की नियमित सप्लाई की जाती है। शहर के जिन क्षेत्रों में इस जलघर का पानी पहुंचता है वहां लोग राहत महसूस करते हैं। लाइन क्षतिग्रस्त होने से फिलहाल यह समस्या सामने आई है। उम्मीद है कि इस परेशानी समाधान शनिवार तक निश्चित रूप से कर दिया जाएगा।

बिजली का खंभा लगाते समय सीवरेज लाइन और पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। सुरक्षा के मद्देनजर दो दिन सप्लाई रोकी गई। शुक्रवार को टेस्टिंग की गई है, शनिवार से नियमित सप्लाई शुरू होने की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button