नारनौल में फिल्मी स्टाइल मुठभेड़: हिस्ट्रीशीटर ने CIA इंचार्ज की छाती पर दागी गोली, बुलेटप्रूफ जैकेट ने बचाई जान

नारनौल : हरियाणा के नारनौल में आज सुबह पुलिस व हिस्ट्रीशीटर के बीच मुठभेड़ हाे गई। इसमें हिस्ट्रीशीटर के पांव में गोली लगी है। जबकि सीआईए इंचार्ज की जैकेट में भी गोली लगकर रह गई। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सहित उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार किया है।
CIA इंचार्ज संदीप ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ दिन पहले सलामपुरा मोहल्ले में हुई फायरिंग का आरोपी शिवदयाल ट्रेन से नारनौल आ रहा है। सूचना के आधार पर सीआईए की टीम पहले से ही स्टेशन क्षेत्र में तैनात थी, लेकिन दोनों बदमाश स्टेशन से पहले ही ट्रेन से उतरकर भागने लगे। पुलिस टीम ने उन्हें घेरकर पकड़ने की कोशिश की। इसी दौरान बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। दोनों ओर से हुई गोलीबारी में सीआईए इंचार्ज के बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी, जबकि शिवदयाल के पैर में गोली लगने से वह घायल होकर गिर गया और पुलिस जवानों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को काबू में लिया।




