हरियाणा

मौत की धुंध! विजिबिलिटी जीरो होने से आपस में टकराए दर्जनभर वाहन, हाईवे बना जंग का मैदान, देखें खौफनाक तस्वीरें

बहादुरगढ़ : केएमपी एक्सप्रेस-वे पर घने कोहरे और तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। बहादुरगढ़ की सीमा से होकर गुजर रहे केएमपी एक्सप्रेस-वे पर अलग-अलग स्थानों पर करीब 30 से 35 वाहन आपस में टकरा गए। इस हादसे में दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सबसे भीषण सड़क हादसा मांडौठी गांव के पास हुआ। यहां एक सफारी गाड़ी पीछे से केंटर में जा घुसी। सफारी में कुल 7 लोग सवार थे, जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं। हादसे के बाद केएमपी एक्सप्रेस-वे पर लंबा जाम लग गया, जिससे वाहन रेंग-रेंग कर चलने को मजबूर हैं।

विभिन्न हादसों के चलते घायल हुए लोगों को उपचार के लिए बहादुरगढ़ के ट्रॉमा सेंटर और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। राहत की बात यह है कि फिलहाल किसी की जान जाने की सूचना नहीं है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने में जुटी हुई है। पुलिस द्वारा वाहन चालकों से कोहरे के दौरान सावधानी बरतने और धीमी गति से वाहन चलाने की अपील की गई है।

Related Articles

Back to top button