धर्मबीर सिंह बोले: वीबी जी राम जी ने ग्रामीण विकास व रोजगार को दी नई दिशा

भिवानी। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना वीबी जी राम जी (विकसित भारत–रोजगार गारंटी एवं आजीविका मिशन–ग्रामीण) को ग्रामीण विकास और रोजगार के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव बताते हुए सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने कहा कि यह योजना गांव के अंतिम व्यक्ति तक स्वरोजगार और आजीविका के साधन पहुंचाने का मजबूत माध्यम है। योजना को धरातल पर उतारने और इसका लाभ जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से शुक्रवार को जिला भाजपा कार्यालय में बैठक आयोजित की गई।
भाजपा जिला अध्यक्ष विरेंद्र कौशिक ने कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता इस मिशन का वाहक बनेगा और योजना की जानकारी हर गांव व हर जरूरतमंद तक पहुंचाई जाएगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सकें। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संदीप श्योराण, नंदराम धानिया, ठाकुर विक्रम सिंह, मीना परमार, जिला महामंत्री रमेश पचेरवाल और जिला उपाध्यक्ष राजेश जांगड़ा सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।




