Games

जहां विराट कोहली-अनुष्का शर्मा ने बनाया बंगला, वहीं हुई 38 करोड़ की डील

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर पुराने रंग में नजर आ रहे हैं. वनडे टीम में लौटने के बाद से ही विराट के बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं. साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़े स्कोर बनाने के बाद वो करीब 5 साल बाद फिर से वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बन गए. क्रिकेट पिच पर अपने कमाल के अलावा विराट कोहली अब एक और खास वजह से सुर्खियों में आ गए हैं. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने मिलकर करीब 38 करोड़ रुपये में जमीन का एक बड़ा हिस्सा खरीदा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहली और उनकी बॉलीवुड स्टार पत्नी अनुष्का ने हाल ही में करीब 5.1 एकड़ का बड़ा प्लॉट खरीदा है, जिसके लिए वो 37.86 करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं. इस स्टार कपल ने ये प्लॉट भी अलीबाग में ही लिया है. मुंबई के करीब बसे अलीबाग में ही विराट और अनुष्का ने 2022 में भी एक बड़ा प्लॉट लिया था और फिर इस पर अपना आलीशान ‘हॉलीडे होम’ बनाया था. पिछले कुछ वक्त से ब्रिटेन में रह रहे विराट-अनुष्का जब भी भारत लौटते हैं तो इसी हॉलीडे होम में रहते हैं.

रिपोर्ट्स में CRE मैट्रिक्स के के डाटा के हवाले से बताया गया है कि कोहली और अनुष्का ने इस डील के तहत आपस में जुड़े 2 अलग-अलग प्लॉट लिए हैं. उन्होंने ये जमीन अलीबाग के जीरद गांव में खरीदी है और समीरा लैंड असेट्स प्राइवेट लिमिटेड की डायरेक्टर सोनाली अमित राजपूत के साथ ये डील की है. दोनों की ये डील कितनी बड़ी है, इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि दोनों ने इसके लिए 2.27 करोड़ रुपये स्टाम्प ड्यूटी के रूप में दिए हैं. इस जमीन की रजिस्ट्री 13 जनवरी को हुई है.

क्रिकेट की बात करें तो विराट शनिवार 18 जनवरी को मैदान में उतरेंगे. इंदौर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला जाना है. कोहली ने सीरीज की शुरुआत 93 रन की शानदार पारी के साथ की थी. हालांकि दूसरे मैच में वो सिर्फ 23 रन बनाकर ही आउट हो गए थे. ऐसे में इंदौर में जबरदस्त अंदाज में सीरीज का अंत करना चाहेंगे. ये मैच कोहली के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि इस सीजन में वो आखिरी बार टीम इंडिया के लिए खेलते दिखेंगे. इसके बाद टीम इंडिया की अगली ODI सीरीज में कई महीने हैं. इस बीच वो सिर्फ IPL 2026 में ही नजर आएंगे.

Related Articles

Back to top button