iPhone Fold में Liquid Metal के इस्तेमाल की संभावना, जानें क्या है यह

Apple कंपनी के पहले Foldable iPhone का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, यही वजह है कि लीक्स के सामने आने से लोगों में उत्सुकता बढ़ती जा रही है कि ऐपल का पहला फोल्डेबल दिखने में कैसा होगा, कौन-कौन से फीचर्स से लैस होगा? अब इस अपकमिंग स्मार्टफोन के हिंज से जुड़ी नई जानकारी लीक हुई है, पता चला है कि हिंज के लिए Liquid Metal का इस्तेमाल किया जा सकता है.
कोरियन प्लेटफॉर्म Naver पर यूजर yeux1122 ने बताया कि कंपनी आईफोन फोल्ड के हिंज में लिक्विड मेटल का इस्तेमाल कर सकती है. वहीं, फोल्डेबल डिवाइस की मेन बॉडी को टाइटेनियम से तैयार किया जाएगा.
Liquid Metal क्या है?
कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी की रिसर्च टीम द्वारा विकसित एक एमॉर्फस मेटल अलॉय है. एक एमॉर्फस मेटल स्टेनलेस स्टील जैसी धातुओं से अलग होता है क्योंकि इसमें क्रिस्टलीय संरचना नहीं होती और यह लिक्विड मेटल को ज्यादा मजबूती, स्थायी रूप से मुड़ने के प्रति प्रतिरोध और बार-बार मैकेनिकल स्ट्रेस पड़ने पर शानदार टिकाऊपन देता है.
Liquid Metal ही क्यों?
लिक्विड मेटल की ऊपर बताई गई खासियतों की वजह से ये सुपर मैटेरियल Apple के पेटेंट का विषय बन गया है, जिसमें हिंज शामिल है. खासकर फोल्डेबल डिवाइस के लिए, जहां हिंज की लंबी लाइफ के लिए ये बहुत जरूरी है. ऐसा लगता है कि कंपनी iPhone फोल्ड के साथ इसे पेटेंट करने की योजना बना रही है.
फोल्डेबल डिवाइस में हिंज अक्सर सबसे कमजोर हिस्सा होता है और स्टेनलेस स्टील जैसे मैटेरियल का इस्तेमाल करने से इसका वजन भी काफी बढ़ सकता है. वहीं, लिक्विड मेटल बहुत हल्का होता है और साथ ही मजबूती भी देता है. उम्मीद है कि आईफोन फोल्ड एक अल्ट्रा-स्लिम फोल्डेबल होगा और लिक्विड मेटल हिंज इस फॉर्म फैक्टर को डेवलप करना आसान बना सकता है.
iPhone Fold Price
कीमत को लेकर फिलहाल कंपनी ने कोई संकेत नहीं दिया है लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो इस फोन की कीमत यूएस में 2400 डॉलर (लगभग 217391 रुपए) हो सकती है.




