हरियाणा
रोमांचक मुकाबले में मिताथल पर चांग की जीत, बना विजेता

चांग। गांव चांग के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित क्रिकेट स्पर्धा में मिताथल को हरा कर चांग ने जीत दर्ज की। प्रतियोगिता 10 से 14 जनवरी तक आयोजित की गई। स्पर्धा में 28 टीमों ने हिस्सा लिया। आयोजन चांग क्रिकेट क्लब की ओर से किया गया।
मुख्य अतिथि डाॅ. रविंद्र भोलू खरक ने पहले स्थान पर रहने वाली चांग की टीम को 21 हजार रुपये व ट्राॅफी देकर सम्मानित किया। वहीं, दूसरे स्थान पर रहने वाली गांव मिताथल की टीम को 11 हजार रुपये व ट्राॅफी दी गई। डाॅ. रविंद्र भोलू ने कहा कि युवाओं को समाज में शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहते हुए पढ़ाई व अपने खेल में ध्यान लगाना चाहिए। फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच पंकज ग्रेवाल रहे। इस अवसर पर बजरंग चौहान, अमित लांबा, मास्टर विनोद, जोगेंद्र पांचाल, विरेंद्र, पुनीत मौजूद रहे।




