माघ मेला 2026: टेंट कॉलोनी में शानदार सुविधाएं, प्रीमियम से डीलक्स तक कीमतें

माघ मेला प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर आयोजित होता है. इस साल माघ मेला 3 जनवरी 2026 को पौष पूर्णिमा के पवित्र स्नान से शुरू हो गया है. ऐसे में लाखों श्रद्धालु रोज माघ मेले में पहुंच रहे हैं. 14 जनवरी को 85 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया. इस साल 15 करोड़ श्रद्धालुओं के माघ मेले में पहुंचने की उम्मीद है.
उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम (यूपीएसटीडीसी) ने इस आयोजन के लिए जबरदस्त सुविधाओं वाली टेंट कॉलोनी तैयार की है, जिसके चलते यह कार्यक्रम पहले से ही सुर्खियों में है. संगम क्षेत्र में बनाई गई यह टेंट कॉलोनी पर्यटकों को आरामदायक और आकर्षक अनुभव देगी, साथ ही बढ़ती संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बेहतर ढंग से ठहराने में मदद करेगी.
टेंट कॉलोनी के अंदर की व्यवस्था
ये टेंट सेक्टर-7 स्थित यूपीएसटीडीसी टेंट सिटी, वीआईपी अराइल घाट क्षेत्र में लगाए गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेंट कॉलोनी के अंदर यज्ञशालाओं की व्यवस्था की गई है, जहां नियमित रूप से भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. स्थानीय कला और कारीगरी को प्रोत्साहित करने के लिए यहां एक आर्ट विलेज भी तैयार की गई है. इसके साथ ही वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट कार्यक्रम के तहत खास घास से हाथ से बनाई जाने वाली पारंपरिक मूंज शिल्प कला को प्रदर्शित करने वाले स्टॉल भी टेंट कॉलोनी में लगाए गए हैं.
प्रीमियम, लक्जरी और डीलक्स टेंट कॉलोनी को तीन श्रेणियों में बांटा गया है. प्रयागराज में कुल 8 लक्जरी, 12 प्रीमियम और 30 डीलक्स टेंट बनाए गए हैं. ठहरने की कीमत की बात करें तो प्रीमियम टेंट का किराया एक रात को लगभग 17,965 रुपये रखा गया है. वहीं लक्जरी टेंट के लिए 13,475 रुपये एक रात के लिए देने होंगे, जबकि डीलक्स कॉटेज में रुकने के लिए श्रद्धालुओं को करीब 8,995 रुपये एक रात रुकने के लिए खर्च करने होंगे.
ऐसे कर सकते हैं बुकिंग
विजिटर्स टेंट बुकिंग के लिए उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम (यूपीएसटीडीसी) की आधिकारिक वेबसाइट से बुकिंग कर सकते हैं. इसके लिए माघ मेला टेंट के ऑफ्शन पर क्लिक कर संगम टेंट कॉलोनी सिलेक्ट कर सकते हैं. इसके अलावा श्रद्धालु एक अलग बुकिंग पोर्टल के जरिए भी सीधे टेंट की बुकिंग कर सकते हैं. टेंट कॉलोनी में रुकने वाले श्रद्धालुओं को फ्री खाना भी दिया जाएगा.
अपनी जगह कंफर्म करने के लिए विजिटर्स को पहले से बुकिंग कराना जरूरी होगा. आखिरी समय में किसी तरह की दिक्कत से बचने के लिए बुकिंग से पहले यूपीएसटीडीसी की वेबसाइट पर जाकर सही और अपडेटेड पेमेंट की जानकारी जरूर देख लें. टेंट की बताई गई कीमतों में टैक्स शामिल नहीं है, इसलिए टोटल पेमेंट अलग हो सकती है. अगर किसी टेंट में एक्ट्ररा बिस्तर की जरूरत हो तो उसके लिए अलग से पेमेंट देनी पड़ेगी. इसकी सही जानकारी के लिए भी यूपीएसटीडीसी की आधिकारिक वेबसाइट देखनी होगी.




