दिल्ली

दिल्ली ने तोड़ा तापमान का रिकॉर्ड, शिमला-देहरादून-जम्मू से भी ठंडी सुबह

राजधानी दिल्ली इन दिनों मौसम और प्रदूषण की दोहरी मार झेल रही है. एक तरफ पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं ने दिल्ली को ‘कोल्ड चैंबर’ बना दिया है. तो दूसरी तरफ जहरीले स्मॉग ने लोगों का दम घोंटना शुरू कर दिया है. बृहस्पतिवार को दिल्ली की सुबह इतनी सर्द रही कि इसने ठंड के मामले में कई पहाड़ी पर्यटन स्थलों को भी पीछे छोड़ दिया. दिल्ली में आज सीजन की सबसे सर्द सुबह दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार, पालम में न्यूनतम तापमान गिरकर 2.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.

दिल्ली के विभिन्न इलाकों का हाल:

  • पालम: 2.3 डिग्री सेल्सियस (2010 के बाद सबसे कम)
  • आयानगर: 2.7 डिग्री सेल्सियस
  • सफदरजंग: 2.9 डिग्री सेल्सियस
  • लोधी मार्ग: 3.4 डिग्री सेल्सियस
  • रिज स्टेशन: 4.5 डिग्री सेल्सियस

पालम में ठंड ने पिछले 15 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इससे पहले साल 2013 में यहां पारा 2.6 डिग्री तक गिरा था.

जहरीली हवा ने बढ़ाई मुश्किल

कड़ाके की ठंड के बीच दिल्ली-एनसीआर की हवा ‘दमघोंटू’ बनी हुई है. CPCB के ताजा आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 349 दर्ज किया गया, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है. नेहरू नगर (397), पंजाबी बाग (386) और चांदनी चौक (384) जैसे इलाकों में हवा ‘गंभीर’ श्रेणी के करीब पहुंच गई है. पूसा में AQI 399 तक पहुंच गया, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है.

अगले 24 घंटे और भारी

मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि दिल्ली फिलहाल अगले कुछ दिनों तक Cold Wave (शीत लहर) की चपेट में रहेगी. आसमान साफ रहने के कारण रात के तापमान में और गिरावट आ सकती है. प्रदूषण और ठंड के इस घातक कॉम्बिनेशन ने बुजुर्गों और बच्चों के लिए स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं बढ़ा दी हैं.

Related Articles

Back to top button