हरियाणा

शत्रुजीत को मिली नई पोस्ट, DGP रहे कपूर के बाद जिम्मेदारी संभालेंगे IPS अधिकारी

हरियाणा : हरियाणा के वरिष्ठ IPS अधिकारी शत्रुजीत कपूर को ITBP का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। इससे पहले इस पद पर प्रवीण कुमार आसीन थे। उन्हें अब BSF का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है। बता दें कि शत्रुजीत कपूर का हरियाणा के नए डीजीपी की रेस में भी नाम था। हालांकि IPS अजय सिंघल को हरियाणा का डीजीपी नियुक्त कर दिया गया है।

हरियाणा के सीनियर IPS वाई पूरन कुमार के सुसाइड केस में तत्कालीन डीजीपी IPS शत्रुजीत कपूर, मुख्य सचिव IAS अनुराग रस्तोगी, पूर्व मुख्य सचिव (रि.) टीवीएसएन प्रसाद, रोहतक के तत्कालीन एसपी नरेंद्र बिजारणिया समेत कुल 15 IPS और IAS को आरोपी बनाया गया था। IPS पूरन ने  नोट में शत्रुजीत पर जातिगत भेदभाव, मानसिक रूप से प्रताड़ित करने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए। जब इस केस की जांच आगे बढ़ी तो IPS पूरन के परिवार ने शत्रुजीत के पद पर बने रहने का विरोध किया। इसके बाद IPS शत्रुजीत कपूर को अनिश्चितकालीन छुट्‌टी पर भेज दिया गया था।

Related Articles

Back to top button