हरियाणा

साजिश नाकाम, पटियाला के युवक ने थाने को उड़ाने की कोशिश की, सिलेंडर कार में आग

अम्बाला : बलदेव नगर थाने को दहलाने की साजिश में शामिल आरोपी को एस.टी.एफ. व पुलिस की टीमों ने पटियाला निवासी युवक कर्मजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में बताया कि उसने अम्बाला के बलदेव नगर थाना परिसर में कार में भरे सिलैंडर से धमाका करना था और इसलिए कार में सिलैंडर लेकर आया था। यह भी स्पष्ट हो गया है कि आरोपी की साजिश थाने को दहलाने की थी।

पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि अम्बाला पुलिस अलर्ट है और इस मामले का खुलासा जल्द कर दिया जाएगा। मामले को गंभीरता से देखते हुए अम्बाला के सभी थानों में अलर्ट करने के साथ अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है। खासतौर से पंजाब के सटे अम्बाला के थानों को सुरक्षा कारणों से गंभीरता से देखा जा रहा है वहां भी अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है। सभी पुलिस थानों व चौकियों में प्राइवेट वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।  शेखावत ने कहा इस मामले को पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर ही है और आरोपी की मंशा थाने में विस्फोट करने की थी लेकिन वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया और एस.टी.एफ. व अन्य टीमों ने मिलकर आरोपी कर्मजीत सिंह निवासी पटियाला को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल अम्बाला के बलदेव नगर थाने में 10 जनवरी को एक व्यक्ति ने मारुति कार खड़ी करके उसमें आग लगा दी थी। इसकी वीडियो बनाकर कई जगह भेज दी थी। वहीं मौके पर एस.पी. अम्बाला अजीत शेखावत एस.पी. उत्तम और एस.टी.एफ. अम्बाला डी.एस.पी. अमन कुमार फॉरेंसिक टीम एवं बम स्क्वायड टीम के साथ-साथ सी.आई. डी. की टीम मौके पर पहुंची थी। गत दिवस पाकिस्तान के डॉन शहजाद भट्टी ने कथित वीडियो वायरल किया था। जिसमें इसमें दिखाई दे रहा है कि कार में हुए धमाके से थाना गूंज उठा था। वीडियो में खालिस्तानियों द्वारा धमाके के जिम्मेदारी लेते हुए की पोस्ट भी डाली गई थी।

Related Articles

Back to top button