ठेके पर सुबह-सुबह शराब का नशा, सभी लोग उल्टी और बेहोश

भिवानी। गांव जाटूलुहारी में सुबह सात बजते ही सरकारी ठेके से छह ग्रामीणों ने शराब खरीदी और पास के ही गली में बैठ गए। सभी ने साथ बैठकर शराब पी फिर अचानक उल्टी आई और बेसुध हो गए। शराब पीते ही एक युवक की मौत गई और पांच की सेहत बिगड़ने पर नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत की असली वजह स्पष्ट होगी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। सभी को जिला नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां जितेंद्र को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि अन्य पांचों का उपचार चल रहा है। डॉक्टरों की टीम अस्पताल में इन भर्ती लोगों की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। इन्हें स्पेशल वार्ड में रखा गया है।
छीन गया बूढ़े पिता का सहारा
दो से तीन दिन में आएगी रिपोर्ट
पीएमओ ने जाना घटना के बाद बेसुध हुए लोगों का हालचाल
गांव जाटूलुहारी में घटना के बाद मौके पर पहुंचे। शराब का ठेका पंजीकृत है। मौके पर मिली खाली शराब की बोतलों के बैच का ठेके बैच से मिलान किया गया और सैंपल जिला नागरिक अस्पताल में जांच के लिए भेजे गए। केमिकल की जांच कराई जाएगी। रिपोर्ट दो-तीन दिन में आएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी तथ्य जुटाए जाएंगे। उसके बाद ही आगे कार्रवाई होगी।
जितेंद्र के शव का पोस्टमार्टम चिकित्सकों के बोर्ड से कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही पता चलेगा कि ये शराब की ओवरडोज है या कोई अन्य कारण है। फिलहाल शराब पीने के बाद हालत बिगड़ने वाले अन्य लोगों की स्थिति में सुधार है, जिन्हें स्पेशल वार्ड में रखा गया है।
मृतक जितेंद्र के पिता के बयान के आधार पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया। परिजनों ने फिलहाल कोई आरोप नहीं लगाए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा। शराब ठेके को सील करके सैंपल की जांच आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा करवाई जा रही है।




